सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Election 2025: JDU expresses final confidence in Saba Zafar for Amour seat news in hindi

Bihar Election: अमौर सीट पर JDU ने सबा जफर पर जताया अंतिम भरोसा, साबिर अली ने गलतफहमी बताकर शांत किया विवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 19 Oct 2025 04:54 PM IST
सार

Bihar Election: मंत्री लेसी सिंह ने साबिर अली की घर वापसी का स्वागत करते हुए साफ शब्दों में कहा कि साबिर अली पार्टी के पुराने साथी हैं, लेकिन अमौर से एनडीए के प्रत्याशी सबा जफर ही होंगे। उन्होंने कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

विज्ञापन
Bihar Election 2025: JDU expresses final confidence in Saba Zafar for Amour seat news in hindi
अमौर सीट पर JDU ने सबा जफर पर जताया अंतिम भरोसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव में अमौर सीट पर पिछले 72 घंटों से चल रही अभूतपूर्व राजनीतिक उठा-पटक और टिकट विवाद पर अब विराम लग गया है। जदयू ने अंततः पूर्व में घोषित प्रत्याशी सबा जफर पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें एनडीए का अंतिम प्रत्याशी घोषित किया है।

Trending Videos

दरअसल, शनिवार को जदयू के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और कुछ नेताओं द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को अमौर से प्रत्याशी घोषित करने की पोस्ट की गई थी। इसके बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। लेकिन रविवार को धमदाहा विधायक एवं मंत्री लेसी सिंह के आवास पर आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विवाद का समाधान कर दिया गया। इस दौरान मंत्री लेसी सिंह, साबिर अली और सबा जफर मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

साबिर अली ने माना गलतफहमी हुई थी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साबिर अली ने टिकट विवाद को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि कल पार्टी में गलतफहमी हुई, जिसके चलते आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर मुझे प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं और राज्यसभा भी भेजे जा चुके हैं। “मुझे खुशी है कि मैं पूर्णिया आकर फिर से घर वापसी कर रहा हूं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।


पढे़ें: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मंत्री लेसी सिंह की अंतिम घोषणा
मंत्री लेसी सिंह ने साबिर अली की घर वापसी का स्वागत करते हुए साफ शब्दों में कहा कि साबिर अली पार्टी के पुराने साथी हैं, लेकिन अमौर से एनडीए के प्रत्याशी सबा ज़फर ही होंगे। उन्होंने कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अमौर प्रत्याशी सबा जफर ने खुद को जदयू का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। हालांकि, भीतरघात, कांग्रेस में शामिल होने और टिकट पाने को लेकर पत्रकारों के सीधे सवालों से वे बचते नजर आए।

स्थानीय पकड़ पर भरोसा
जदयू का यह अंतिम निर्णय अमौर सीट पर स्थानीय पकड़ और पुराने चेहरे पर भरोसा जताने का संकेत देता है। 2020 के विधानसभा चुनाव में सबा ज़फर दूसरे स्थान पर रहे थे, जो उनकी मजबूत दावेदारी का सबूत है। पार्टी अब AIMIM के अख्तरूल ईमान के खिलाफ अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही अमौर सीट पर टिकट को लेकर चल रही सारी अटकलों पर विराम लग गया है और सबा जफर अब आधिकारिक रूप से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed