Bihar Election: AIMIM नेता अख्तरुल ने पार्टी पर लगे आरोपों को नकारा, कहा- GDA गठबंधन 59 सीटों पर लड़ेगा चुनाव
Bihar Election: कोचाधामन विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए ईमान ने कहा कि वहां धनपशु सक्रिय हैं और चुनाव में काफी खर्च होता है, लेकिन विरोध करने वालों के पास पैसे नहीं थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोधियों ने कोचाधामन में उनके पिता तक को गाली दी और युवाओं को भड़काने का काम किया।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किशनगंज में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने पार्टी पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। ईमान ने कहा कि GDA गठबंधन कुल 59 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जिनमें AIMIM 30 सीटों पर मैदान में है।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद से ही अख्तरुल ईमान के खिलाफ इलाके में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें मजलिस पार्टी के नेताओं पर उम्मीदवारों से पैसे लेने के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के जवाब में अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे खुद चुनाव लड़ने की क्षमता नहीं रखते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट मांगने वाले लोग पार्टी के कार्यक्रमों में 5-10 गाड़ियां भी नहीं ला पाए और सिर्फ एक गाड़ी से ड्राइवर के साथ पहुंचे थे।
पढे़ं: टिकट बंटवारे से नाराज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं का इस्तीफा, चुनाव से पहले RJD को झटका
कोचाधामन विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए ईमान ने कहा कि वहां धनपशु सक्रिय हैं और चुनाव में काफी खर्च होता है, लेकिन विरोध करने वालों के पास पैसे नहीं थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोधियों ने कोचाधामन में उनके पिता तक को गाली दी और युवाओं को भड़काने का काम किया। ईमान ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही भाजपा एक डकैत पार्टी है, लेकिन उसमें अनुशासन है। उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य दलों में भी नेताओं के टिकट काटे गए, पर वहां किसी ने हंगामा नहीं किया, हमारे भिखमंगों की तरह नहीं।
अख्तरुल ईमान ने अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों को ‘ऊपर वाले’ पर छोड़ते हुए न्याय की उम्मीद जताई। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के दौरे के लिए, लिए गए हेलीकॉप्टर के एक करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र करते हुए पूछा कि इसका भुगतान कौन करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो चुनाव लड़ेगा, वही इसका भुगतान करेगा। ईमान ने कहा कि दो बिल्लियों की लड़ाई में हमेशा बंदर रोटी लेकर जाता है। इन लोगों को सत्ता की फिक्र है, बिहार की जनता की नहीं।