सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BSP Announces 6 Candidates in Purnia; Rajiv Rai to Contest from Sadar, Eyes Dalit-Brahmin Consolidation

Bihar: पूर्णिया की 6 सीटों पर बसपा ने उतारे उम्मीदवार, सदर से राजीव राय को कमान, दलित-ब्राह्मण समीकरण पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Sat, 18 Oct 2025 11:31 AM IST
सार

बिहार विधानसभा उपचुनाव में बसपा ने पूर्णिया जिले की सात में से छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्णिया सदर से राजीव राय को उतारा गया है, जबकि धमदाहा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा आज शाम तक होने की संभावना है।

विज्ञापन
BSP Announces 6 Candidates in Purnia; Rajiv Rai to Contest from Sadar, Eyes Dalit-Brahmin Consolidation
प्रेस वार्ता को संबोधित करते BSP उम्मीदवार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए पूर्णिया जिले की सात में से छह विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्णिया सदर विधानसभा सीट से राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है। धमदाहा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा आज शाम तक होने की संभावना है। बसपा के सभी घोषित उम्मीदवार सिंबल लेकर पूर्णिया पहुंचे और सदर प्रत्याशी राजीव राय के आवास पर सामूहिक बैठक कर चुनाव में मजबूती से उतरने की रणनीति पर चर्चा की।
Trending Videos


प्रेस वार्ता में राजीव राय (45) ने पार्टी के इरादों को स्पष्ट करते हुए कहा कि बसपा ने पूर्णिया की सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार लंबे समय से जनसेवा में लगे हुए हैं। राजीव राय ने कहा, "हमारी टक्कर किसी और प्रत्याशी से नहीं, बल्कि खुद से है। हम जनसेवा में विश्वास रखते हैं। यह चुनाव हम नहीं, जनता लड़ रही है, और जीत भी जनता की ही होनी है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


दलित-ब्राह्मण समीकरण और राजनीतिक पकड़
बसपा ने पूर्णिया सदर सीट पर राजीव राय को उतारकर दलित-ब्राह्मण समीकरण साधने की कोशिश की है। राजीव राय के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है। उनकी पत्नी बबली राय, पूर्णिया नगर निगम के वार्ड 4 से पार्षद हैं, जिससे इलाके के सभी समुदायों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। ब्राह्मण समाज से आने वाले राजीव राय को बसपा का सिंबल मिलने से पार्टी के पारंपरिक दलित और महादलित वोटरों को एकजुट करने में मदद मिलने की संभावना है। यह दांव पूर्णिया सदर की चुनावी गणित को बदल सकता है।

अन्य सीटों के उम्मीदवार

बसपा ने पूर्णिया सदर के अलावा इन पांच सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं:
  • बायसी विधानसभा: रवींद्र कुमार सिंह
  • अमौर: लक्ष्मी कुमारी
  • रूपौली: जनेंद्र कुमार मंडल
  • कसबा: सनोज चौहान
  • बनमनखी: सुबोध कुमार पासवान
बसपा की इस घोषणा से उपचुनाव में पार्टी की रणनीति और चुनावी ताकत स्पष्ट हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed