सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Columns ›   Blog ›   BJP reconstituted the party's parliamentary Board and the Central Election Committee

राजनीतिक हलचल: संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का दोबारा गठन, कई बड़े चेहरे बाहर, क्या हैं इसके मायने?

Sudhir Jha सुधीर कुमार झा
Updated Tue, 23 Aug 2022 03:44 PM IST
सार

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बोर्ड में अब वही हैं जो मोदी और शाह के करीबी हैं और यही वजह है कि राजनाथ को छोड़कर पुरानी भाजपा के ज़्यादातर चेहरे बोर्ड से गायब हैं। वहीं, आरएसएस के अधिकारियों का मानना है कि संगठन विस्तार के लिए नए-नए चेहरों की ज़रूरत होती है और  यह बदलाव उसी के तहत किया गया है।

विज्ञापन
BJP reconstituted the party's parliamentary Board and the Central Election Committee
नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के गठन से अटकलें तेज - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लगभग डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने नीति निर्धारण करने वाली अपनी सर्वोच्च इकाई संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का फिर से गठन किया है। दोनों संगठनों में कई जगहें खाली पड़ी थीं और इसी कारण से अगस्त 2014 के बाद पहली बार इनमें बदलाव किया गया है। 2014 में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने थे और उन्होंने अगस्त 2014 में नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का गठन किया था।

Trending Videos


इस बोर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की जगह शिवराज सिंह चौहान और जेपी नड्डा को बोर्ड में शामिल किया गया था। अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन और वेंकैया नायडू के उप-राष्ट्रपति तथा थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद उनकी जगह बोर्ड में खाली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं और कुछ पुराने चेहरों को बाहर किया गया है। इस बदलाव के तहत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 
 

नए बोर्ड में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 11 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, पूर्व आईपीएस अफसर इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल हैं। 


बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अधिक उम्र का हवाला देते हुए 2014 में संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया गया था और उन्हें मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया था। नए बोर्ड में अब 76 साल के सत्यनारायण जटिया और 79 साल के बीएस येदियुरप्पा को शामिल किया गया है, इसका मतलब साफ है कि बोर्ड में उम्र फैक्टर को तरजीह नहीं मिली है। इसमें सियासी गणित को ही आगे रखा गया है।

इसी सियासी गणित का एक पहलू यह भी है कि अमित शाह के कद को बढ़ा दिया गया है। पार्टी में हुए ताज़ा बदलावों को देखें तो साफ है कि संगठन और सरकार में हर जगह अमित शाह को धीरे-धीरे नंबर दो पर लाया गया है। गडकरी, शिवराज को बाहर करना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोर्ड में शामिल नहीं करना, कहीं न कहीं इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि अमित शाह ही नंबर दो पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ को बोर्ड में शामिल न किए जाने को लेकर संघ का कहना है कि बोर्ड में किसी भी मौजूदा मुख्यमंत्री को शामिल नहीं किया गया है।

 नए चेहरों के पीछे की राजनीति

बीजेपी ने इस बदलाव से समाज के सभी वर्गों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश की है। एक तरफ पूर्व आईपीएस अफसर इकबाल सिंह लालपुरा को शामिल कर पार्टी ने किसी सिख को पहली बार संसदीय बोर्ड में जगह दी है, तो दूसरी तरफ, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर पूर्वी राज्य के एसटी समुदाय से ऐसे पहले नेता हैं, जिन्हें संसदीय बोर्ड में जगह मिली हो। इकबाल को शामिल करके बीजेपी, पंजाब के वोटरों को खुश करने के साथ-साथ देशभर में फैले सिख समुदाय के लिए मैसेज देना चाहती है।

इसके अलावा, दलित चेहरे के रूप में सत्यनारायण जटिया जबकि ओबीसी की तरफ से ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण को बोर्ड में शामिल किया गया है। महिला सदस्य के रूप में हरियाणा से आने वाली सुधा यादव मोर्चा संभालेंगी। सुषमा स्वराज के निधन के बाद बोर्ड में महिला की कमी खल रही थी। सुधा यादव कारगिल शहीद की पत्नी हैं और इसका सैनिक परिवारों में भी बीजेपी के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

आगामी चुनावों पर है नज़र

2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है। ऐसा लगता है कि कर्नाटक में काफी प्रभावशाली माने जाने वाले लिंगायत समुदाय के नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को संसदीय बोर्ड में शामिल करने का फैसला अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि 4 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा के सबंध अमित शाह के साथ काफी अच्छे हैं और 2012 में पार्टी छोड़ने के बाद उन्हें वापस पार्टी में लाने का श्रेय भी अमित शाह को ही जाता है। यही वजह है कि 79 साल की उम्र में भी उन्हें बोर्ड में शामिल किया गया है। वहीं, के.लक्ष्मण का चयन, अगले साल तेलंगाना में होने वाले चुनाव को देखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि लक्ष्मण तेलंगाना से हैं और राज्य में पार्टी को मजबूत करने की भूमिका इन पर होगी। बीजेपी तेलंगाना के चंद्रशेखर राव को चुनौती देना चाहती है और इस ओबीसी वोटबैंक साधने के साथ-साथ इस काम में लक्ष्मण अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगले साल मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में मध्य प्रदेश से आने वाले राज्यसभा सांसद जटिया को बोर्ड में शामिल करके पार्टी ने संकेत दे दिया है। जटिया संघ के करीबी भी हैं।
 

BJP reconstituted the party's parliamentary Board and the Central Election Committee
नितिन गडकरी को केंद्रीय चुनाव समिति से भी हटा दिया गया है। - फोटो : PTI

गडकरी और चौहान की विदाई के मायने

इस बदलाव के बाद से राजनीतिक गलियारों में सबसे ज़्यादा चर्चा गडकरी और शिवराज को बाहर किए जाने को लेकर है। आरएसएस के करीबी माने जाने वाले गडकरी कई बार पार्टी के खिलाफ भी मुखर होकर बोलते रहे हैं। यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री के तौर पर अच्छा काम करने के बावजूद पार्टी ने उनके कद को सीमित करने का फैसला किया है। गडकरी की वजह से कुछ मौकों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है और पार्टी ने इस फैसले से अपनी नाराजगी दिखा दी है।
 

गडकरी 2009 में बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद से संसदीय बोर्ड के सदस्य रहे हैं, लेकिन अब उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति से भी हटा दिया गया है। उनकी जगह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बना दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि गडकरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर फडणवीस को लाया गया है। संकेत साफ है कि बीजेपी को आरएसएस की तरफ से अपने हिसाब से पार्टी चलाने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।


एक वक्त था जब कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की तरफ से  प्रधानमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं और वर्ष 2013 में शिवराज और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एक साथ संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया था। उस समय शिवराज के शासन की तारीफ पार्टी के सभी बड़े नेता करते थे लेकिन पार्टी के प्रमुख ओबीसी चेहरा शिवराज की ताकत 2018 के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से लगातार कम होती दिख रही है। 

शिवराज एक मात्र ऐसे नेता थे जो बोर्ड में मोदी के प्रधानमंत्री बनने से भी पहले से थे और इस फैसले से संगठन में उनके घटते कद का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उनकी जगह उज्जैन के सत्यनारायण जटिया को बोर्ड में शामिल किया गया है, लेकिन उनका प्रभाव समुदाय के साथ-साथ राज्य की राजनीति में भी बहुत ज़्यादा नहीं माना जाता है। हालांकि यह समय का चक्र ही तो है कि कभी पार्टी ने  जटिया को हटाकर ही  शिवराज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और अब उनको बोर्ड से बाहर कर जटिया को जगह दी गई है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बोर्ड में अब वही हैं जो मोदी और शाह के करीबी हैं और यही वजह है कि राजनाथ को छोड़कर पुरानी भाजपा के ज़्यादातर चेहरे बोर्ड से गायब हैं। वहीं, आरएसएस के अधिकारियों का मानना है कि संगठन विस्तार के लिए नए-नए चेहरों की ज़रूरत होती है और  यह बदलाव उसी के तहत किया गया है।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेखक के निजी विचार हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। अपने विचार हमें blog@auw.co.in पर भेज सकते हैं। लेख के साथ संक्षिप्त परिचय और फोटो भी संलग्न करें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed