{"_id":"620a5142ad27d6387f312c0b","slug":"coronavirus-in-uttarakhand-covid-19-news-today-14-february-positive-patients-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में 161 संक्रमण के मामले आए सामने, दो की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में 161 संक्रमण के मामले आए सामने, दो की हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 14 Feb 2022 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 88681 हो गई है। वर्तमान में 6275 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 161 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में 89 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 6275 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 88681 हो गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
13 जिलों में 161 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 13 जिलों में 161 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 53, चमोली में 01, हरिद्वार में 20, पौड़ी में 11, अल्मोड़ा में 19, नैनीताल में 00, ऊधमसिंह नगर में 14, चंपावत में 04, टिहरी में 00, पिथौरागढ़ में 11, उत्तरकाशी में 20, रुद्रप्रयाग में 01, बागेश्वर जिले में सात संक्रमित मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी लहर मे मरने वालों का आंकड़ा 219 पहुंच गया है। सोमवार को 89 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 79386 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 89.52 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कमेंट
कमेंट X