{"_id":"6208a56d6874a079c01d53e8","slug":"uttarakhand-election-2022-attack-on-ukd-rudraprayag-candidate-mohit-dimri-case-registered","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Election 2022: रुद्रप्रयाग में उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Election 2022: रुद्रप्रयाग में उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sun, 13 Feb 2022 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार देर रात को रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास के समीप उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हो गया। उनके सिर और हाथ पर चोट आई है।

मोहित डिमरी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
विस चुनाव में रुद्रप्रयाग विस सीट से उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। डिमरी के सिर व दाएं हाथ पर गहरी चोंटे आई हैं। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्रत्याशी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करा दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
शनिवार देर शाम को प्रचार से लौटने के बाद उत्तराखंड क्रांतिदल के प्रत्याशी मोहित डिमरी ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की। उन्होंने मतदान दिवस पर पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। यहां से लगभग 10 बजे रात्रि वह जवाड़ी बाईपास के रास्ते अपने घर तिलवाड़ा-सुमाड़ी के लिए रवाना हुए। वाहन में देवेंद्र और मुकेश भी था। वह बाईपास पर उत्तर्सू संपर्क मोटर मार्ग के समीप पहुंचे। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उनके वाहन को रोका और डंडे व पत्थर से हमला बोल दिया, जिससे वाहन के दो तरफा शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Chunav 2022: चुफाल के गढ़ डीडीहाट में बेहद रोचक होगा रण, चिर-परिचित चेहरे फिर आमने-सामने
जबकि डिमरी बुरी तरह से जख्मी हो गए, उनके सिर व हाथ पर काफी चोट आई है। जबकि अन्य सवार के माथे पर चोट लगी है। अंधेरा होने से हेलमेट पहने हमलावर कुछ ही देर में मौके पर फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। सूचना पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर उपचार किया गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में घटना के विरोध में तहरीर दर्ज कराई। बताया कि वह रुद्रप्रयाग से जवाड़ी बाईपास के रास्ते वाहन से अपने घर जा रहे थे।
उत्तर्सू संपर्क मार्ग के सामने दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों ने उनका नाम लेकर वाहन रुकवाया। कहा कि उनका कुछ काम है और इसी के बाद उन पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें और उनके एक साथी को चोट आई है। इधर, कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि विस चुनाव में रुद्रप्रयाग विस सीट से उक्रांद प्रत्याशी घायल मोहित डिमरी की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी व केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा कि शासन, प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने घटना में शामिल लोगों को बेनकाब करते हुए निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव संपन्न कराने की मांग की है।
मोहित बोले, मेरे खिलाफ हो रहे षड़यंत्र
उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ निरंतर षडय़ंत्र रचा जा रहा है। पहले, उनके होर्डिंग्स व बैनर फाड़े गए। फिर, जनता में भी उनके विरूद्ध गलत बातों का प्रचार किया गया। मोहित ने कहा कि जिस तरह से उन पर हमला किया गया, उससे लगता है कि उन्हें जान से मारने की साजिश थी।
कमेंट
कमेंट X