{"_id":"692f421603c3b3399f031b10","slug":"35000-rupees-withdrawn-from-the-youths-account-by-changing-his-atm-card-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1152666-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 35 हजार रुपये निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 35 हजार रुपये निकाले
विज्ञापन
विज्ञापन
महावीर छपरा। बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। रुपये निकालने आए युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उसके खाते से 35 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर बेलीपार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बेलीपार क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अनिल मौर्या बीते 29 नवंबर को पूर्वांह्न 11:30 बजे बांसगांव-कुसमौल मार्ग स्थित महावीर चौराहे पर एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। नकदी निकालने के बाद जैसे ही वह रुपये और कार्ड लेकर बाहर निकले, उसी समय बाइक से पहुंचे दो युवक एटीएम के अंदर घुस गए।
अनिल के मुताबिक, दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। घटना के कुछ ही घंटे बाद गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा स्थित एक एटीएम से उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया, तब उन्हें कार्ड बदलने की जानकारी हुई।
पीड़ित ने तुरंत जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और बेलीपार पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थानाप्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बेलीपार क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अनिल मौर्या बीते 29 नवंबर को पूर्वांह्न 11:30 बजे बांसगांव-कुसमौल मार्ग स्थित महावीर चौराहे पर एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। नकदी निकालने के बाद जैसे ही वह रुपये और कार्ड लेकर बाहर निकले, उसी समय बाइक से पहुंचे दो युवक एटीएम के अंदर घुस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल के मुताबिक, दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। घटना के कुछ ही घंटे बाद गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा स्थित एक एटीएम से उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया, तब उन्हें कार्ड बदलने की जानकारी हुई।
पीड़ित ने तुरंत जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और बेलीपार पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थानाप्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।