सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   A female monkey is seen carrying a puppy around in Gorakhpur's Unwal area and feeding it her milk.

ममता की अनूठी मिसाल: अपना बच्चा समझ कुत्ते के नवजात को लेकर घूम रही बंदरिया, दूध भी पिला रही

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Wed, 03 Dec 2025 11:48 AM IST
सार

लोगों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि बंदरिया का अपना नवजात या तो कहीं खो गया है या किसी हादसे में जान गंवा चुका है। उसकी तलाश में बंदरिया जब वार्ड नंबर 9 में पहुंची तो वहां उसे तीन से चार दिन का एक नन्हा कुत्ते का नवजात दिखा। मातृत्व की ममता उमड़ पड़ी और उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे छतों, गलियों और पेड़ों पर लेकर घूम रही है।

विज्ञापन
A female monkey is seen carrying a puppy around in Gorakhpur's Unwal area and feeding it her milk.
उनवल कस्बे के वार्ड नंबर 9 में कुत्ते के बच्चे के साथ बंदरिया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर 9 व 10 में बीते एक हफ्ते से एक अनोखा दृश्य लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक बंदरिया चार दिन के कुत्ते के नवजात को अपने सीने से लगाए दिनभर घूम रही है। वह न सिर्फ उसे गोद में संभाल रही है, बल्कि उसे अपना दूध भी पिला रही है। यह अनोखा दृश्य बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।
Trending Videos


लोगों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि बंदरिया का अपना नवजात या तो कहीं खो गया है या किसी हादसे में जान गंवा चुका है। उसकी तलाश में बंदरिया जब वार्ड नंबर 9 में पहुंची तो वहां उसे तीन से चार दिन का एक नन्हा कुत्ते का नवजात दिखा। मातृत्व की ममता उमड़ पड़ी और उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे छतों, गलियों और पेड़ों पर लेकर घूम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चों ने जब बंदरिया को नवजात के साथ देखा तो शोर मचाया। कुछ ने ईंट चलाकर नवजात को छुड़ाने की कोशिश भी की। लेकिन बंदरिया ने उसे और कसकर पकड़ लिया। दिन में वह एक छत से दूसरी छत पर कूदती-फांदती दिखती है, जबकि रात में बाग में रुकने की बात सामने आई है।

कुत्ते का नवजात भी बंदरिया से बिल्कुल सटकर रहता है, मानो उसे वही उसकी असली मां हो। लोग बंदरिया के इस मातृत्व प्रेम को देखकर आश्चर्यचकित हैं। कई लोग इसे प्रकृति का चमत्कार और ममता की अनूठी मिसाल बता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed