ममता की अनूठी मिसाल: अपना बच्चा समझ कुत्ते के नवजात को लेकर घूम रही बंदरिया, दूध भी पिला रही
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:48 AM IST
सार
लोगों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि बंदरिया का अपना नवजात या तो कहीं खो गया है या किसी हादसे में जान गंवा चुका है। उसकी तलाश में बंदरिया जब वार्ड नंबर 9 में पहुंची तो वहां उसे तीन से चार दिन का एक नन्हा कुत्ते का नवजात दिखा। मातृत्व की ममता उमड़ पड़ी और उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे छतों, गलियों और पेड़ों पर लेकर घूम रही है।
विज्ञापन
उनवल कस्बे के वार्ड नंबर 9 में कुत्ते के बच्चे के साथ बंदरिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी