{"_id":"692fc8b88e40f74821001ee6","slug":"an-8-year-old-boy-fell-from-the-third-floor-of-a-mall-in-mohaddipur-gorakhpur-his-condition-is-critical-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मॉल में हुआ हादसा: फूड कोर्ट में बैठा था परिवार, 8 वर्ष का अद्विक तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा- हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मॉल में हुआ हादसा: फूड कोर्ट में बैठा था परिवार, 8 वर्ष का अद्विक तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा- हालत गंभीर
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:51 AM IST
सार
बताया जा रहा है कि कुछ ही पल में वह संतुलन खो बैठा और रेलिंग के पास से अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। बच्चे के गिरने की आवाज और चीख-पुकार से पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। कई लोग मदद के लिए दौड़े और सुरक्षाकर्मी फौरन मौके पर पहुंचे। परिजन उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित एक मॉल में मंगलवार रात नौ बजे बड़ा हादसा हो गया। तीसरी मंजिल पर ओपन फूड कोर्ट में बैठे एक परिवार का छह वर्षीय बच्चा अचानक नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन पास के निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख दूसरे निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। उधर, दुर्घटना के बाद मॉल में मौजूद लोग दहशत में आ गए।
Trending Videos
खोराबार थाना क्षेत्र के दिव्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय बुद्ध रेवेन्यू होटल में फाइनेंस मैनेजर हैं। अनिकेत पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात उनकी पत्नी साक्षी अपने छह वर्षीय बेटे आद्वीक, तीन वर्षीय बेटी अदीति, अपनी बहन स्मिता मिश्रा व जया मिश्रा के साथ मोहद्दीपुर में मॉल घूमने गई थीं। करीब नौ बजे सभी लोग तीसरी मंजिल पर स्थित ओपन फूड कोर्ट में बैठे थे। इसी दौरान मासूम आद्वीक अचानक टेबल पर चढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि कुछ ही पल में वह संतुलन खो बैठा और रेलिंग के पास से अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। बच्चे के गिरने की आवाज और चीख-पुकार से पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। कई लोग मदद के लिए दौड़े और सुरक्षाकर्मी फौरन मौके पर पहुंचे।
परिजन उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया।
परिजन उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही पिता अनिकेत पांडेय बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, गिरने के बाद बच्चे को गहरी चोटें आई हैं। परिवार और डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर है और उसकी हर पल मॉनिटरिंग की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय चौकी से पुलिस मॉल पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना पूरी तरह दुर्घटनावश हुई है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर मॉल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी: संजय सिंह, इंस्पेक्टर कैंट
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय चौकी से पुलिस मॉल पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना पूरी तरह दुर्घटनावश हुई है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर मॉल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी: संजय सिंह, इंस्पेक्टर कैंट
मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मॉल में छह वर्षीय बच्चे के तीसरी मंजिल से नीचे गिरने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद मॉल में मौजूद लोगों ने कहा कि ऊपरी मंजिल पर रेलिंग की ऊंचाई और संरचना बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि रेलिंग के ठीक पास टेबल लगाया गया है, जो खतरनाक है।
परिजनों का कहना है कि यदि टेबल रेलिंग से दूरी पर होता तो बच्चा उस पर चढ़ कर नीचे झांकने की कोशिश न करता। इस संबंध में मॉल के प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उनका पक्ष आने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
मॉल में छह वर्षीय बच्चे के तीसरी मंजिल से नीचे गिरने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद मॉल में मौजूद लोगों ने कहा कि ऊपरी मंजिल पर रेलिंग की ऊंचाई और संरचना बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि रेलिंग के ठीक पास टेबल लगाया गया है, जो खतरनाक है।
परिजनों का कहना है कि यदि टेबल रेलिंग से दूरी पर होता तो बच्चा उस पर चढ़ कर नीचे झांकने की कोशिश न करता। इस संबंध में मॉल के प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उनका पक्ष आने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।