सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhnath Temple Khichdi fair will see attractive selfie points made of flowers and grand arrangements.

खिचड़ी मेला : गोरखनाथ मंदिर में फूलों से बनेंगे आकर्षक सेल्फी पॉइंट, फूल और कपड़ों से होगी विशेष सजावट

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Wed, 03 Dec 2025 11:35 AM IST
सार

खिचड़ी मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में 300 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जिन्हें ट्रैकसूट, आईडी कार्ड और एप्रन उपलब्ध कराए जाएंगे। उनकी ड्यूटी एक जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। सैनिटाइजेशन, फॉगिंग और डस्टिंग के लिए अलग से टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे।

विज्ञापन
Gorakhnath Temple Khichdi fair will see attractive selfie points made of flowers and grand arrangements.
गोरखनाथ मंदिर( फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले पारंपरिक खिचड़ी मेले को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला परिसर में फूलों से आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा।
Trending Videos


नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में मेले से जुड़े सभी विभागों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों और नालों की मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रूट पर मौजूद अतिक्रमण और मलबे को हटाने के लिए तेजी से अभियान चलाने को कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पार्किंग स्थलों पर बांस-बल्ली, झाड़ियों की सफाई और एप्रोच रोड को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। मेले में जूता-चप्पल स्टैंड, प्रदर्शनी स्थल, हैंडपंप की व्यवस्था, कैमरा इंस्टालेशन, अलाव के लिए लकड़ी की उपलब्धता और इंडिया मार्का हैंडपंप लगाने का कार्य समय से पूरा करने को कहा गया। पेयजल टैंकरों की मरम्मत, नए नलों की स्थापना और सभी वाहनों पर नगर निगम ब्रांडिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में 300 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जिन्हें ट्रैकसूट, आईडी कार्ड और एप्रन उपलब्ध कराए जाएंगे। उनकी ड्यूटी एक जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। सैनिटाइजेशन, फॉगिंग और डस्टिंग के लिए अलग से टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे। मेले में पर्याप्त डस्टबिन और मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश दिए गए।

पथ प्रकाश विभाग को इस वर्ष पिछली बार से अधिक आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है। मंदिर परिसर में फूलों और कपड़ों से विशेष सजावट होगी, वहीं फूलों से तैयार सेल्फी पॉइंट भी मेले का आकर्षण बनेंगे। नगर निगम पूरे आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

बैठक में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अतुल कुमार, प्रमोद कुमार, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार, सभी जोनल अधिकारी, अभियंता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed