{"_id":"6930094c3a4335a6230d5eb2","slug":"youth-murdered-in-gorakhpur-cut-off-fingers-for-rings-ambuj-accompanied-his-friend-during-haldi-ceremony-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: निर्ममता की हदें पार...अंगूठी के लिए काट डाली अंगुलियां; हल्दी की रस्म के दौरान दोस्त के साथ गया था अंबुज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: निर्ममता की हदें पार...अंगूठी के लिए काट डाली अंगुलियां; हल्दी की रस्म के दौरान दोस्त के साथ गया था अंबुज
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 03 Dec 2025 03:27 PM IST
सार
गोरखपुर में युवक अंबुज की हत्या में नृशंसता की हदें पार कर दी गईं। आरोपी दोस्तों ने अंगूठी के लिए अंबुज की अंगुलियां तक काट डालीं। पुलिस ने झाड़ियों से अंबुज का शव बरामद किया था।
विज्ञापन
पीएम के बाद एंबुलेंस से अंबुज का शव घर लाया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर शहर के सूरजकुंड कॉलोनी के अंबुज मणि उर्फ रिशु (19) की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सोमवार को भिटौली पुलिस ने शव को बरामद किया था। मंगलवार को युवक के पिता संतोष मणि त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क रहीं। बताया जा रहा है कि अंबुज की दो अंगुलियों में सोने की अंगूठी थी। इसे निकालने के लिए आरोपियों ने अंगुलियों को ही काट डाला।
संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि रकम की लेने-देन को लेकर बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले शनिवार रात 11 बजे बेटे का एक दोस्त आया था। उसने अंबुज से कुछ देर बातचीत की और बेटे को साथ लेकर गया। इसके बाद अंबुज सुबह तक घर नहीं आया।
Trending Videos
उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क रहीं। बताया जा रहा है कि अंबुज की दो अंगुलियों में सोने की अंगूठी थी। इसे निकालने के लिए आरोपियों ने अंगुलियों को ही काट डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि रकम की लेने-देन को लेकर बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले शनिवार रात 11 बजे बेटे का एक दोस्त आया था। उसने अंबुज से कुछ देर बातचीत की और बेटे को साथ लेकर गया। इसके बाद अंबुज सुबह तक घर नहीं आया।
काफी खोजबीन के बाद नहीं सुराग मिला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इन बातों का जिक्र करते हुए वह फफक पड़े। उनके साथ अंबुज के कुछ दोस्त व रिश्तेदार भी पोस्टमार्टम हाउस आए थे। सभी यही कह रहे थे कि र्ममता की सारी हदें पार कर अंगुलियां काट ली गईं।
सोने की अंगूठी दो अंगुलियों में थी। उसके काटकर अंगूठी ले ली गई। अंबुज के शरीर पर चोट के गहरे निशान से यह पता रहा है कि उसे पहले बेरहमी से पीटा गया था। अंबुज 12वीं पास था। पुलिस ने घटनास्थल के पास ही आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की है।
अंबुज का शव घर आने के बाद जुटी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस सतर्क रही। प्रत्येक हलचल पर नजर रखी जा रही थी। मौके पर पहुंचे अंबुज के दोस्त ने बताया कि घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इतनी निर्ममता से की गई हत्या के बारे में जानकर रूह कांप जा रही है।
अंगूठी के लिए काट दीं अंगुलियां
बुधवार को महाराजगंज और गोरखपुर पुलिस की मौजूदगी में अंबुज का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। दो डॉक्टरों की पैनल ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई।
बुधवार को महाराजगंज और गोरखपुर पुलिस की मौजूदगी में अंबुज का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। दो डॉक्टरों की पैनल ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई।
मृतक अंबुज की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि अंबुज के हाथों में दो सोने की अंगूठियां थीं। उन्हें निकालने के लिए आरोपियों ने उसकी उंगलियां काट डालीं। अंबुज के पिता संतोष मणि त्रिपाठी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते ही रो पड़े। कांपती आवाज में बोले, रकम की लेन-देन की वजह से बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले रात 11 बजे उसका एक दोस्त आया था और उसे साथ ले गया।
यह है मामला
तिवारीपुर के सूर्यविहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ प्रकाशेंदु का 20 वर्षीय बेटा अंबुज भारद्वाज उर्फ रिशु 26 नवंबर की रात दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पुलिस को पता चला कि दोस्तों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।
तिवारीपुर के सूर्यविहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ प्रकाशेंदु का 20 वर्षीय बेटा अंबुज भारद्वाज उर्फ रिशु 26 नवंबर की रात दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पुलिस को पता चला कि दोस्तों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।
अंबुज की हत्या की खबर सुनकर घर के सामने बेसुध खड़े पिता संतोष
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वारदात के बाद आरोपी शव को कार से महराजगंज जिले ले गए और सिर व धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस ने सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंबुज के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पहले से दर्ज गुमशुदगी को तरमीम कर हत्या और शव छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।