सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Youth murdered in Gorakhpur Cut off fingers for rings Ambuj accompanied his friend during Haldi ceremony

UP: निर्ममता की हदें पार...अंगूठी के लिए काट डाली अंगुलियां; हल्दी की रस्म के दौरान दोस्त के साथ गया था अंबुज

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 03 Dec 2025 03:27 PM IST
सार

गोरखपुर में युवक अंबुज की हत्या में नृशंसता की हदें पार कर दी गईं। आरोपी दोस्तों ने अंगूठी के लिए अंबुज की अंगुलियां तक काट डालीं। पुलिस ने झाड़ियों से अंबुज का शव बरामद किया था। 

विज्ञापन
Youth murdered in Gorakhpur Cut off fingers for rings Ambuj accompanied his friend during Haldi ceremony
पीएम के बाद एंबुलेंस से अंबुज का शव घर लाया गया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर शहर के सूरजकुंड कॉलोनी के अंबुज मणि उर्फ रिशु (19) की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सोमवार को भिटौली पुलिस ने शव को बरामद किया था। मंगलवार को युवक के पिता संतोष मणि त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 
Trending Videos


उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क रहीं। बताया जा रहा है कि अंबुज की दो अंगुलियों में सोने की अंगूठी थी। इसे निकालने के लिए आरोपियों ने अंगुलियों को ही काट डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि रकम की लेने-देन को लेकर बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले शनिवार रात 11 बजे बेटे का एक दोस्त आया था। उसने अंबुज से कुछ देर बातचीत की और बेटे को साथ लेकर गया। इसके बाद अंबुज सुबह तक घर नहीं आया। 
 

काफी खोजबीन के बाद नहीं सुराग मिला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इन बातों का जिक्र करते हुए वह फफक पड़े। उनके साथ अंबुज के कुछ दोस्त व रिश्तेदार भी पोस्टमार्टम हाउस आए थे। सभी यही कह रहे थे कि र्ममता की सारी हदें पार कर अंगुलियां काट ली गईं। 

सोने की अंगूठी दो अंगुलियों में थी। उसके काटकर अंगूठी ले ली गई। अंबुज के शरीर पर चोट के गहरे निशान से यह पता रहा है कि उसे पहले बेरहमी से पीटा गया था। अंबुज 12वीं पास था। पुलिस ने घटनास्थल के पास ही आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की है। 
 

Youth murdered in Gorakhpur Cut off fingers for rings Ambuj accompanied his friend during Haldi ceremony
अंबुज का शव घर आने के बाद जुटी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस सतर्क रही। प्रत्येक हलचल पर नजर रखी जा रही थी। मौके पर पहुंचे अंबुज के दोस्त ने बताया कि घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इतनी निर्ममता से की गई हत्या के बारे में जानकर रूह कांप जा रही है।
 

अंगूठी के लिए काट दीं अंगुलियां
बुधवार को महाराजगंज और गोरखपुर पुलिस की मौजूदगी में अंबुज का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। दो डॉक्टरों की पैनल ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई।
 

Youth murdered in Gorakhpur Cut off fingers for rings Ambuj accompanied his friend during Haldi ceremony
मृतक अंबुज की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि अंबुज के हाथों में दो सोने की अंगूठियां थीं। उन्हें निकालने के लिए आरोपियों ने उसकी उंगलियां काट डालीं। अंबुज के पिता संतोष मणि त्रिपाठी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते ही रो पड़े। कांपती आवाज में बोले, रकम की लेन-देन की वजह से बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले रात 11 बजे उसका एक दोस्त आया था और उसे साथ ले गया।

यह है मामला
तिवारीपुर के सूर्यविहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ प्रकाशेंदु का 20 वर्षीय बेटा अंबुज भारद्वाज उर्फ रिशु 26 नवंबर की रात दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पुलिस को पता चला कि दोस्तों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।

Youth murdered in Gorakhpur Cut off fingers for rings Ambuj accompanied his friend during Haldi ceremony
अंबुज की हत्या की खबर सुनकर घर के सामने बेसुध खड़े पिता संतोष - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वारदात के बाद आरोपी शव को कार से महराजगंज जिले ले गए और सिर व धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस ने सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंबुज के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पहले से दर्ज गुमशुदगी को तरमीम कर हत्या और शव छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed