सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol

UP: दोस्तों ने इसलिए धड़ से अलग किया था अंबुज का सिर...रक्षासूत्र, कड़ा और कपड़े भी निकाले; 50KM दूर फेंके अंग

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 03 Dec 2025 03:27 PM IST
सार

गोरखपुर में अवैध पिस्टल की रकम के विवाद में अंबुज की हत्या हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

विज्ञापन
Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol
अंबुज की हत्या की खबर सुनकर घर के सामने बेसुध खड़े पिता संतोष - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना इलाके की सूरजकुंड कॉलोनी निवासी अंबुज मणि उर्फ रीशु (20) की हत्या अवैध पिस्टल खरीदने के लिए दी गई रकम को नहीं लौटाने के विवाद में उसके दोस्तों ने की थी। 
Trending Videos


तिवारीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी आयुष सिंह और उसके एक साथी को मंगलवार को चिलुआताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम अभी नहीं खोल रही है। पुलिस हड़हवा फाटक और रेती क्षेत्र के तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि करीब छह माह पहले अंबुज की मुलाकात गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक निवासी आयुष सिंह से हुई थी। 

इसी दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे वह आयुष के ग्रुप में मौजूद अन्य युवकों के भी संपर्क में आ गया। इसके बाद सभी एक साथ ग्रुप में घूमने लगे। हाल ही में आयुष ने अंबुज को पिस्टल खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे। उसने अपने साथियों की मदद से एक व्यक्ति के जरिये पिस्टल खरीदी थी।
 

खराब थी पिस्टल, आयुष ने कर दिया था वापस
आरोप है कि वह पिस्टल खराब थी, जिसे आयुष ने वापस कर दिया था। इसके बाद वह अपने रुपये मांग रहा था। इसको लेकर अंबुज से उसका विवाद शुरू हो गया था। पुलिस की पूछताछ में आयुष ने बताया कि उसने बहाने से अंबुज को चिलुआताल क्षेत्र में बुलाया। वहां उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर ही अंबुज की मौत हो गई। अंबुज की मौत से सभी आरोपी घबरा गए।

अंबुज का सिर धड़ से किया अलग
पुलिस को गुमराह करने और पहचान छिपाने के इरादे से उन्होंने अंबुज का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को 50 किमी दूर महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में फेंक कर भाग निकले थे।
 

Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol
मृतक अंबुज की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, इकलौते बेटे का चेहरा भी नहीं देख सकी मां
महाराजगंज जिले में पोस्टमार्टम के बाद अंबुज उर्फ रीशु का शव मंगलवार देर शाम तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। घर के बाहर एंबुलेंस में इकलौते बेटे का चेहरा भी न देख पाने के चलते मां रेखा त्रिपाठी बदहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। 
 

उनकी चीखों ने पूरे माहौल को ऐसा हिला दिया कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। अंबुज की छोटी बहन राधा फफक-फफक कर रो रही थी। मंगलवार को देर शाम एंबुलेंस के रुकते ही आसपास करीब 200 की संख्या में भारी जुट गई। लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा था। 
 

Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol
पीएम के बाद एंबुलेंस से अंबुज का शव घर लाया गया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसी बीच कई लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की कोशिश करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी को समझाकर शांत किया। घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। 
 

अंबुज का चेहरा क्षतविक्षत होने के चलते मां को एंबुलेंस के पास नहीं ले गया। बेटे का चेहरा न देख पाने से वह बदहवाश हो गईं। रो-रोकर उनका बुरा हाल था। अंबुज के पिता ने एंबुलेंस के अंदर ही पिंडदान किया। 
 

Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol
अंबुज हत्याकांड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भावुक होकर उन्होंने कहा कि बेटा तो चला गया...अब बस इंसाफ चाहिए। भीड़ की बढ़ती संख्या और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शव को महज 15 मिनट ही घर के बाहर रोका गया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में शव को राजघाट पर ले जाया गया। जहां पिता संतोष मणि त्रिपाठी ने मुखाग्नि दी।
 

Ambuj was murdered by his friends in Gorakhpur over money related to an illegal pistol
अंबुज का शव घर आने के बाद जुटी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यह है मामला
तिवारीपुर के सूर्यविहार कॉलोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ प्रकाशेंदु का 20 वर्षीय बेटा अंबुज भारद्वाज उर्फ रिशु 26 नवंबर की रात दोस्तों के साथ घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पुलिस को पता चला कि दोस्तों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।
 

वारदात के बाद आरोपी शव को कार से महराजगंज जिले ले गए और सिर व धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस ने सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंबुज के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पहले से दर्ज गुमशुदगी को तरमीम कर हत्या और शव छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
 

रक्षासूत्र, कड़ा और कपड़े निकालकर फेंक दिए
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ में जो सामने आया उसे परिवार और पुलिस को झकझोर दिया। आरोपियों ने न केवल अंबुज का सिर धड़ से अलग किया था, बल्कि पहचान मिटाने के लिए उसके हाथ की उंगलियां भी काट दी थीं। हाथ में बंधा रक्षासूत्र और कड़ा भी निकालकर फेंक दिया। कपड़े उतारकर दूर फेंक दिए गए थे।
 

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भागे आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में प्रयुक्त हथियार की तलाश भी जारी है।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed