{"_id":"692f41a0f8b4fa724800bb2f","slug":"two-women-were-crushed-to-death-by-a-jeep-two-accused-arrested-and-sent-to-jail-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1153471-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: जीप से दो महिलाओं को कुचलने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: जीप से दो महिलाओं को कुचलने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के टीपी नगर चौराहे पर सब्जी और फल बेचने वाली दो महिलाओं को चार पहिया वाहन से कुचलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार दोपहर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उरुवा बाजार निवासी सूर्यनाथ यादव और बेलघाट के शाहपुर निवासी धर्मेंद्र गौड़ के रूप में हुई है।
महेवा निवासी रामलवट ने बताया कि उनकी पत्नी राजवंती रोज की तरह टीपी नगर चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाकर बैठी थीं। तभी एक कमांडर जीप वहां पहुंची और आरोपियों ने कथित तौर पर जानबूझकर वाहन उनकी पत्नी पर चढ़ा दिया। हादसे में राजवंती का पैर फ्रैक्चर हो गया और आंख के पास गंभीर चोट आई। इसी दौरान पास में फल का ठेला लगाने वाली एक अन्य महिला भी जीप की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे पड़े बालू के ढेर में जाकर फंस गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर दोनों युवक भागने में सफल रहे। घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ित की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में हत्या की कोशिश की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
महेवा निवासी रामलवट ने बताया कि उनकी पत्नी राजवंती रोज की तरह टीपी नगर चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाकर बैठी थीं। तभी एक कमांडर जीप वहां पहुंची और आरोपियों ने कथित तौर पर जानबूझकर वाहन उनकी पत्नी पर चढ़ा दिया। हादसे में राजवंती का पैर फ्रैक्चर हो गया और आंख के पास गंभीर चोट आई। इसी दौरान पास में फल का ठेला लगाने वाली एक अन्य महिला भी जीप की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे पड़े बालू के ढेर में जाकर फंस गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर दोनों युवक भागने में सफल रहे। घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ित की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में हत्या की कोशिश की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन