सब्सक्राइब करें

Gorakhpur News: प्यार में युवक से बना युवती, अब कहा- प्रेमी ने मुझे बर्बाद कर दिया

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 22 Oct 2021 10:57 AM IST
सार

एसएसपी के सामने पेश हुई थी युवती। गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। दिल्ली में पति-पत्नी की तरह दोनों रहते थे, अब हो गए अलग।

विज्ञापन
A boy becomes girl in love but problems started after that in gorakhpur 
प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोहब्बत में पहले युवक युवती बन गया। लिंग परिवर्तन कराने के बाद वह अब बोल रही है कि प्रेमी ने मुझे बर्बाद कर दिया। यहां पर दो दोस्तों में मोहब्बत हो गई। दोनों ने तय किया और एक युवक लिंग परिवर्तन कराकर युवती बन गई। दोनों साथ दिल्ली में पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे। अब युवती गोरखपुर आई है।



 

Trending Videos
A boy becomes girl in love but problems started after that in gorakhpur 
प्रतीकात्मक तस्वीर।

एसएसपी डॉ विपिन ताडा के सामने पेश होकर बोली कि मोहब्बत के झांसे में फंसाकर प्रेमी ने उसके जिंदगी बर्बाद कर दी। एसएसपी के आदेश पर ही गोला पुलिस ने मानव अंग प्रत्यारोपण, अंग से छेड़छाड़ सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
A boy becomes girl in love but problems started after that in gorakhpur 
प्रतीकात्मक तस्वीर।

जानकारी के मुताबिक, गोला इलाके का रहने वाले एक युवक की गहरी दोस्ती साथ में ही पढ़ने वाले युवक से थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आपसी रजामंदी से दोनों ने तय किया कि एक अपना लिंग परिवर्तित करा ले और फिर पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे। इसके बाद ही एक युवक ने लिंग परिवर्तन कराया और युवती बन गई। इस प्रक्रिया में ऑपरेशन हुआ। हार्मोनल बदलाव कराए गए। करीब तीन महीने तक दोनों दिल्ली में साथ रहे। 
 

A boy becomes girl in love but problems started after that in gorakhpur 
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

हार्मोन परिवर्तन की प्रक्रिया के बाद युवक की आवाज भी पूरी तरह से बदल गई थी। लिंग परिवर्तन कराने वाली युवती का आरोप है कि अचानक युवक का मोह भंग हो गया है। सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। छल करके लिंग परिवर्तन कराया गया है। इससे पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। एससपी ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कानूनी सलाह भी ली है। कानूनी सलाह मिलने के बाद एसएसपी ने केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। गोला पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि लिंग परिवर्तन कराने की तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
A boy becomes girl in love but problems started after that in gorakhpur 
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला।

सजा के साथ ही एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान 

  • मानव अंग प्रत्यारोपण: दस साल की सजा व एक करोड़ रुपये की जुर्माना
  • धारा 320: यौन अंग को विच्छेद कर क्षति पहुंचाना (सजा दस साल)
  • धारा 326: खतरनाक तरीके से अंगों से छेड़छाड़ (सजा दस साल)
  • धारा 328: खतरनाक द्रव्य पिलाना (सजा दस साल व आर्थिक जुर्माना)
  • धारा 379: चोरी करके किसी को नुकसान पहुंचाना (सजा तीन साल)
  • धारा 406: छल करना (सजा तीन साल या आर्थिक दंड या दोनों)
  • धारा 506: धमकी देना (सजा दो साल या जुर्माना या दोनों)
  • नृशंसता निवारण की कई उपधाराएं भी लगाई गई हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed