{"_id":"69616324d5be3dc2d70e31d7","slug":"aiims-eds-whatsapp-account-hacked-mbbs-student-asked-for-money-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1192504-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एम्स ईडी का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, एमबीबीएस छात्र से मांगे रुपये- जानिए कैसे हुई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एम्स ईडी का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, एमबीबीएस छात्र से मांगे रुपये- जानिए कैसे हुई जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
एम्स की ईडी विभा दत्ता ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर सुबह हैक हो गया था। कुछ लोगों से रुपये की डिमांड भी हैकर ने की थी। मेरी जानकारी में किसी ने रुपये नहीं ट्रांसफर किए थे। लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी तरफ से सूचना डाल दी थी।
एम्स की कार्यकारी निदेशक विभा दत्ता
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एम्स की कार्यकारी निदेशक (ईडी) विभा दत्ता का व्हाट्सएप नंबर साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। हैकर ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अकाउंट से खुद को ईडी बताकर कई लोगों से रुपये मांगने शुरू कर दिए। जालसाजों ने एमबीबीएस के एक छात्र से 50 हजार रुपये भी मांगे। हालांकि, उसने रुपये ट्रांसफर नहीं किए।
Trending Videos
फिलहाल ईडी का व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। मामले की जानकारी साइबर सेल को दी गई है। जानकारी के अनुसार, ईडी डॉ. विभा दत्ता ने ऑनलाइन कुछ समान बुक किया था, जिसकी डिलीवरी शुक्रवार को होनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह डिलीवरी बॉय ने फोन कर पता पूछा लेकिन पते पर डिलीवरी करने में असमर्थता जताई। इस दौरान उसने ईडी से मोबाइल नंबर मांग लिया और उसी नंबर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप हैक कर लिया।
इसके बाद हैकर ने कई जानने वालों से संपर्क कर रुपये की मांग की। जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लगभग चार बजे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर नंबर हैक होने और किसी अजनबी को रुपये न भेजने की चेतावनी साझा की।
व्हाट्सएप नंबर सुबह हैक हो गया था। कुछ लोगों से रुपये की डिमांड भी हैकर ने की थी। मेरी जानकारी में किसी ने रुपये नहीं ट्रांसफर किए थे। लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी तरफ से सूचना डाल दी थी: डॉ. विभा दत्ता, कार्यकारी निदेशक, एम्स