{"_id":"6961fdb1346ddb6fe20d096a","slug":"a-young-woman-in-gorakhpur-shared-a-video-on-social-media-claiming-she-had-consumed-poisoned-herself-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'खा रही हूं जहर': युवती ने वीडियो में दिखया... 'अगर हम मर जाएं तो', मेटा अलर्ट पर पहुंची पुलिस- निकला च्यूइंगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'खा रही हूं जहर': युवती ने वीडियो में दिखया... 'अगर हम मर जाएं तो', मेटा अलर्ट पर पहुंची पुलिस- निकला च्यूइंगम
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
वीडियो में दिख रहा है कि युवती अपने हाथ में एक दवा दिखाती है और फिर उसे खाकर पानी पी लेती है। बैकग्रांउड में एक दर्द भरा गाना भी चल रहा है। पोस्ट में उसने दोस्तों को लिखा है-अगर हम मर जाएं तो कोई यह मत कहना क्यों मरे हैं, वैसे सोच लेना कि मैं किस वजह से मरी हूं। वीडियो पोस्ट होते ही मेटा एआई ने गोरखपुर पुलिस को अलर्ट किया।
फेसबुक मेटा अलर्ट।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र की एक इंफ्लुएंसर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खुदकुशी की कोशिश करते हुए लाइव आ गई। वीडियो लाइव होते ही हड़कंप मच गया और मेटा एआई ने गोरखपुर पुलिस को सूचना दी। लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवती ने दोस्तों के साथ प्रैंक किया था। उसने च्यूइंगम खाकर वीडियो बनाया था। पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज जिले जिले की रहने वाली युवती गुलरिहा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर होटल में शेफ का काम करती है। इसके साथ वह यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर वीडियो पोस्ट करती रहती है। शुक्रवार दोपहर एक बजे पुलिस को मेटा से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती लाइव आकर खुदकुशी की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में दिख रहा है कि युवती अपने हाथ में एक दवा दिखाती है और फिर उसे खाकर पानी पी लेती है। बैकग्रांउड में एक दर्द भरा गाना भी चल रहा है। पोस्ट में उसने दोस्तों को लिखा है-अगर हम मर जाएं तो कोई यह मत कहना क्यों मरे हैं, वैसे सोच लेना कि मैं किस वजह से मरी हूं।
वीडियो पोस्ट होते ही मेटा एआई ने गोरखपुर पुलिस को अलर्ट किया। लोकेशन को ट्रेस करते हुए हलका दरोगा राहुल कुमार अपने साथी कांस्टेबल संदीप यादव के साथ पहुंचे तो युवती अपने कमरे में मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है।
वीडियो पोस्ट होते ही मेटा एआई ने गोरखपुर पुलिस को अलर्ट किया। लोकेशन को ट्रेस करते हुए हलका दरोगा राहुल कुमार अपने साथी कांस्टेबल संदीप यादव के साथ पहुंचे तो युवती अपने कमरे में मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है।
इसके साथ ही वह एक होटल में शेफ का काम करती है। दोस्तों से प्रैंक करने के लिए उसने यह वीडियो बनाया था। वीडियो में जो चीज दवा जैसी दिख रही है वह असल में च्यूइंगम है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
इस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी पर पुलिस पहुंची तो मामला फर्जी निकला। युवती को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
इस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी पर पुलिस पहुंची तो मामला फर्जी निकला। युवती को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।