{"_id":"696163df1a243e39450c4ca3","slug":"two-criminals-arrested-in-connection-with-the-robbery-of-a-retired-accountant-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1192507-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रिटायर्ड लेखपाल से लूटकांड: रिटायर्ड लेखपाल से लूटकांड के मामले में दो बदमाश हिरासत में-CCTV बनी अहम कड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिटायर्ड लेखपाल से लूटकांड: रिटायर्ड लेखपाल से लूटकांड के मामले में दो बदमाश हिरासत में-CCTV बनी अहम कड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
जांच में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से जंगल और सुनसान इलाकों में लूटपाट करता रहा है लेकिन इस बार उसने रिहायशी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की, घर के रास्तों और सीसी कैमरों की स्थिति को परखा फिर तय समय पर वारदात को अंजाम दिया।
घायल बुजूर्ग और घर में बिखरा सामान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या टोला के पास रिटायर्ड लेखपाल से 84 लाख की लूट के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। घटना से इनके तार जुड़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Trending Videos
ये दोनों बदमाश देवरिया के बताए जा रहे हैं। वहीं, मऊ जिले और गोरखनाथ क्षेत्र के भी बदमाश इसमें शामिल हैं। मऊ जिले के एक बदमाश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदिग्धों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह कई लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके पहले पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात से जुड़े कई अहम सुराग दिए हैं, जिससे पुलिस को पूरे नेटवर्क की जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से जंगल और सुनसान इलाकों में लूटपाट करता रहा है लेकिन इस बार उसने रिहायशी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची।
बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की, घर के रास्तों और सीसी कैमरों की स्थिति को परखा फिर तय समय पर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों को उस इलाके के सभी रास्तों की जानकारी थी। वारदात से पहले उन्होंने रेकी की थी।
पगडंडियों से होकर वह रिटायर्ड लेखपाल के घर पहुंचे और वारदात के बाद दूसरे रास्ते से निकल गए। उन्हें ये अच्छे से पता था कि रिटायर्ड लेखपाल के घर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इसीलिए उन्होंने एक-एक कमरा खंगाल दिया था। इसके अलावा उस इलाके में भी बहुत कम सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम छह बजे के करीब दो बाइकों पर सवार चार बदमाश बालेंद्र सिंह के घर पहुंचे और गेट की घंटी बजाई। जैसे ही गेट खोला, उन्होंने नकद, जेवर और लॉकर की चाबियों की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने बालेंद्र सिंह के सिर पर पिस्टल के बट से वार किया और परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया।
डेढ़ साल के पोते को धमकाकर आलमारी का लॉकर खुलवाया गया। बदमाश लगभग सवा घंटे तक रहे और करीब चार लाख रुपये नकद एवं 80 लाख के जेवर लूटकर भाग गए।
मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ये नजर आए हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा: योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट