{"_id":"64725e7f05f752a55f081897","slug":"all-round-attacks-on-hindu-society-under-international-conspiracies-parmeshwar-kumar-gorakhpur-news-c-7-gkp1039-183765-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रों के तहत हिंदू समाज पर हो रहे चौतरफा हमले: परमेश्वर कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रों के तहत हिंदू समाज पर हो रहे चौतरफा हमले: परमेश्वर कुमार
विज्ञापन


Trending Videos
दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के तत्वाधान में डवरपार स्थित माधव पब्लिक स्कूल में हुआ प्रशिक्षण वर्ग का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार ने वर्तमान समय में भारत तथा हिन्दू समाज पर अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रों के आधार पर चौतरफा हमले हो रहें हैं। भारत ने अपनी सनातन संस्कृति, धर्म और समाज की सदैव रक्षा की है। देश और धर्म की रक्षा के लिए हमारे महान पूर्वजों ने अध्यात्म, नैतिक, जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए त्याग और संघर्ष किया है।
परमेश्वर कुमार शनिवार को दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के तत्वाधान में डवरपार स्थित माधव पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के समापन के मौके पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिन जीवन मूल्यों को लेकर हम जीवित हैं, उन पर आघात हो रहें है। विदेशी षडयंत्रों की टूल किट के माध्यम से समाज में समलैंगिकता, लिव इन रिलेशनशिप जैसे घृणित विषय स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देश के सीमावर्ती राज्य, वनवासी, आदिवासी, वंचित–पिछड़े क्षेत्रों में धर्मांतरण भीषण गति से चल रहा है।
प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि उपस्थित मातृ शक्ति से निवेदन किया कि अपने कार्यक्षेत्रों में सघन संपर्क और प्रवास करें क्योंकि हिंदुओं को धार्मिक आस्था से जोड़ने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में हिंदुओं में शौर्य पराक्रम का जागरण, परिवारों में संस्कार देना, परिवार प्रबोधन करने में महिला संतों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम में सगुण श्रीवास्तव, ज्योति नारायण, दुर्गेश त्रिपाठी, कविता, रानी सहानी, नेहा व्यासी, पूजा रजक ,जानकी ठाकुर, माया गुप्ता, रागिनी श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार ने वर्तमान समय में भारत तथा हिन्दू समाज पर अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रों के आधार पर चौतरफा हमले हो रहें हैं। भारत ने अपनी सनातन संस्कृति, धर्म और समाज की सदैव रक्षा की है। देश और धर्म की रक्षा के लिए हमारे महान पूर्वजों ने अध्यात्म, नैतिक, जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए त्याग और संघर्ष किया है।
परमेश्वर कुमार शनिवार को दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के तत्वाधान में डवरपार स्थित माधव पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के समापन के मौके पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिन जीवन मूल्यों को लेकर हम जीवित हैं, उन पर आघात हो रहें है। विदेशी षडयंत्रों की टूल किट के माध्यम से समाज में समलैंगिकता, लिव इन रिलेशनशिप जैसे घृणित विषय स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देश के सीमावर्ती राज्य, वनवासी, आदिवासी, वंचित–पिछड़े क्षेत्रों में धर्मांतरण भीषण गति से चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि उपस्थित मातृ शक्ति से निवेदन किया कि अपने कार्यक्षेत्रों में सघन संपर्क और प्रवास करें क्योंकि हिंदुओं को धार्मिक आस्था से जोड़ने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में हिंदुओं में शौर्य पराक्रम का जागरण, परिवारों में संस्कार देना, परिवार प्रबोधन करने में महिला संतों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम में सगुण श्रीवास्तव, ज्योति नारायण, दुर्गेश त्रिपाठी, कविता, रानी सहानी, नेहा व्यासी, पूजा रजक ,जानकी ठाकुर, माया गुप्ता, रागिनी श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षार्थी उपस्थित रहे।