{"_id":"6332c43976c9b9117371063e","slug":"amar-ujala-foundation-largest-handicap-equipment-distribution-camp-in-gorakhpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला मुहिम: दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो फोटोग्राफ के साथ आएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला मुहिम: दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो फोटोग्राफ के साथ आएं
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 27 Sep 2022 03:06 PM IST
विज्ञापन

गोरखपुर में लगेगा सबसे बड़ा दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर
- फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला फाउंडेशन, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर (राजस्थान) और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर की अनूठी मुहिम के तहत आगामी 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस परिसर में सबसे बड़ा दिव्यांग पंजीकरण शिविर लगेगा। इसमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के दिव्यांग पंजीकरण करा सकेंगे। सबको दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो फोटोग्राफ के साथ आना है।
विज्ञापन

Trending Videos
दिव्यांग पंजीकरण व उपकरण वितरण शिविर दो चरणों में लगेगा। पहले चरण में पंजीकरण होना है। एमपी पीजी कॉलेज, जंगल धूसड़ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह की देखरेख तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शिविर में हिस्सा ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि 30 सितंबर को जितने भी दिव्यांग पंजीकरण कराएंगे, उन सबको 29 अक्तूबर को उपकरण दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बोले सांसद रवि किशन, PFI आतंकवादी संगठन पर लगे प्रतिबंध
पंजीकरण के बाद ही मिलेंगे उपकरण
जो लोग पंजीकरण कराएंगे, उन्हीं को 29 अक्तूबर को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, बैसाखी, वॉकर और वाकिंग स्टिक दी जाएगी। सर्जरी के लिए भी दिव्यांगों को चिह्नित किया जाएगा। कृत्रिम अंगों के लिए माप ली जाएगी।
पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
(7023101155, 0294-6622222- दोनों नंबर नारायाण सेवा संस्थान) (8954886215 व 9675201431 दोनों नंबर अमर उजाला गोरखपुर)
गोरखपुर किराना कमेटी का विशेष सहयोग रहेगा
पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में गोरखपुर किराना कमेटी (रजिस्टर्ड) का विशेष सहयोग रहेगा। कमेटी के संरक्षक मेयर सीताराम जायसवाल हैं। वह 40 वर्षों तक किराना कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री गोपाल जायसवाल, मंत्री अतुल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता ने दिव्यांग पंजीकरण व उपकरण वितरण शिविर के आयोजन को ऐतिहासिक करार दिया। संरक्षक व मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करने का मौका मिला है। इसका लाभ हर व्यापारी उठाना चाहेगा।
पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
(7023101155, 0294-6622222- दोनों नंबर नारायाण सेवा संस्थान) (8954886215 व 9675201431 दोनों नंबर अमर उजाला गोरखपुर)
गोरखपुर किराना कमेटी का विशेष सहयोग रहेगा
पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में गोरखपुर किराना कमेटी (रजिस्टर्ड) का विशेष सहयोग रहेगा। कमेटी के संरक्षक मेयर सीताराम जायसवाल हैं। वह 40 वर्षों तक किराना कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री गोपाल जायसवाल, मंत्री अतुल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता ने दिव्यांग पंजीकरण व उपकरण वितरण शिविर के आयोजन को ऐतिहासिक करार दिया। संरक्षक व मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करने का मौका मिला है। इसका लाभ हर व्यापारी उठाना चाहेगा।