{"_id":"6948448606d679295208024c","slug":"an-employee-stole-11-lakh-rupees-from-a-transport-company-and-fled-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172716-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: ट्रांसपोर्ट कंपनी से 11 लाख रुपये लेकर कर्मचारी भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: ट्रांसपोर्ट कंपनी से 11 लाख रुपये लेकर कर्मचारी भागा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से 11 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। चित्राहट के कुकापुर गांव निवासी ब्रिजेश कुमार पाठक ने रामगढ़ताल थाना में रंजीत पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रंजीत पांडेय नाम का कर्मचारी, जिसे कार्यालय के हिसाब-किताब की जिम्मेदारी दी गई थी, 20 दिसंबर को अचानक कार्यालय से रुपये लेकर भाग गया।
आरोप है कि उसने कार्यालय में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी निकाल लिया, ताकि चोरी का कोई सबूत न बचे। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी और धन हड़पने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ का कहना है कि रंजीत की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। कंपनी के अधिकारी भी मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
Trending Videos
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से 11 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। चित्राहट के कुकापुर गांव निवासी ब्रिजेश कुमार पाठक ने रामगढ़ताल थाना में रंजीत पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रंजीत पांडेय नाम का कर्मचारी, जिसे कार्यालय के हिसाब-किताब की जिम्मेदारी दी गई थी, 20 दिसंबर को अचानक कार्यालय से रुपये लेकर भाग गया।
आरोप है कि उसने कार्यालय में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी निकाल लिया, ताकि चोरी का कोई सबूत न बचे। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी और धन हड़पने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ का कहना है कि रंजीत की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। कंपनी के अधिकारी भी मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
