{"_id":"69484b25a6c8d83b0b0e0e87","slug":"pre-board-exams-will-be-conducted-using-reserve-question-papers-starting-from-the-second-week-of-january-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172568-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रिजर्व पेपर से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरूआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रिजर्व पेपर से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरूआत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- माह के अंत तक विद्यालयों को मिल जाएंगे प्रश्नपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजर्व प्रश्न पत्रों के माध्यम से कराई जाएंगी, ताकि छात्रों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा का अनुभव मिल सके। शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी। इसके लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की सुचिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण इसी माह के अंत तक विद्यालयों को करा दिया जाएगा। इससे विद्यालयों को समय रहते परीक्षा संचालन की योजना बनाने में सुविधा होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक स्थिति का आकलन करना और उनकी कमजोरियों की पहचान करना है। साथ ही शिक्षकों को भी समय रहते पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति और आवश्यक सुधार करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि रिजर्व सेट पेपर उपलब्ध है किसी कारण पेपर लीक होता है तो अतिरिक्त सेट पेपर से परीक्षा कराई जाएगी। सभी प्रधानाचार्यों को छात्र संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजर्व प्रश्न पत्रों के माध्यम से कराई जाएंगी, ताकि छात्रों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा का अनुभव मिल सके। शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी। इसके लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की सुचिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण इसी माह के अंत तक विद्यालयों को करा दिया जाएगा। इससे विद्यालयों को समय रहते परीक्षा संचालन की योजना बनाने में सुविधा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक स्थिति का आकलन करना और उनकी कमजोरियों की पहचान करना है। साथ ही शिक्षकों को भी समय रहते पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति और आवश्यक सुधार करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि रिजर्व सेट पेपर उपलब्ध है किसी कारण पेपर लीक होता है तो अतिरिक्त सेट पेपर से परीक्षा कराई जाएगी। सभी प्रधानाचार्यों को छात्र संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।
