{"_id":"69484c26bcd36ce56f0b6e47","slug":"the-tricky-questions-troubled-the-candidates-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172805-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: घुमावदार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: घुमावदार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में आयोजित गृह विज्ञान विषय की एलटी ग्रेड परीक्षा में घुमावदार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों परेशान किया। जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने इसे मिला जुला बताया। एलटी ग्रेड परीक्षा जिले में रविवार को 29 केंद्रों पर आयोजित हुई।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज सेंटर पर आजमगढ़ से आई गुड़िया ने बताया कि पेपर में कुछ प्रश्न कठिन थे। बस्ती की ज्योति ने बताया कि कुछ प्रश्न सरल और सीधे थे, जिससे समय से करने में आसानी हुई। नौतनवां की अनामिका ने बताया कि पेपर संतुलित था और विषयगत ज्ञान पर आधारित था। सुषमा ने बताया कि कठिन और आसान दोनों तरह के प्रश्न थे। हालांकि समय की कमी खली।
Trending Videos
गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में आयोजित गृह विज्ञान विषय की एलटी ग्रेड परीक्षा में घुमावदार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों परेशान किया। जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने इसे मिला जुला बताया। एलटी ग्रेड परीक्षा जिले में रविवार को 29 केंद्रों पर आयोजित हुई।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज सेंटर पर आजमगढ़ से आई गुड़िया ने बताया कि पेपर में कुछ प्रश्न कठिन थे। बस्ती की ज्योति ने बताया कि कुछ प्रश्न सरल और सीधे थे, जिससे समय से करने में आसानी हुई। नौतनवां की अनामिका ने बताया कि पेपर संतुलित था और विषयगत ज्ञान पर आधारित था। सुषमा ने बताया कि कठिन और आसान दोनों तरह के प्रश्न थे। हालांकि समय की कमी खली।
विज्ञापन
विज्ञापन
