{"_id":"69484b8187caa21e6c049d10","slug":"the-lt-grade-examination-was-conducted-at-29-centers-in-the-city-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1172254-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: शहर के 29 केंद्रों पर संपन्न हुई एलटी ग्रेड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: शहर के 29 केंद्रों पर संपन्न हुई एलटी ग्रेड परीक्षा
विज्ञापन
सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज में यूपी लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक टीचर प्रशिक्षित परीक्षा दे
विज्ञापन
-दो विषयों में पंजीकृत 18014 अभ्यर्थियों में 6653 ने छोड़ी परीक्षा
-प्रथम पाली में गृह विज्ञान की तो दूसरी में कॉमर्स की परीक्षा आयोजित हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर एलटी ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। इसमें 13243 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9087 उपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से परीक्षा प्रारंभ हुई।
दूसरी पाली में कॉमर्स विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 4771 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2274 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई और कहीं से भी नकल या अव्यवस्था की शिकायत नहीं मिली।
परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही, वहीं प्रवेश और निकास व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले ही पूरी तरह जांच के बाद ही प्रवेश दिलाया गया।
Trending Videos
-प्रथम पाली में गृह विज्ञान की तो दूसरी में कॉमर्स की परीक्षा आयोजित हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर एलटी ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। इसमें 13243 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9087 उपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से परीक्षा प्रारंभ हुई।
दूसरी पाली में कॉमर्स विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 4771 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2274 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई और कहीं से भी नकल या अव्यवस्था की शिकायत नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही, वहीं प्रवेश और निकास व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले ही पूरी तरह जांच के बाद ही प्रवेश दिलाया गया।
