{"_id":"695799c45cea6ad784065fb6","slug":"bcci-appointed-gajendra-nath-tiwari-of-gorakhpur-as-observer-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: BCCI ने गोरखपुर के गजेंद्र नाथ तिवारी को बनाया पर्यवेक्षक, भारत-न्यूजीलैंड मैच के होंगे ऑब्जर्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: BCCI ने गोरखपुर के गजेंद्र नाथ तिवारी को बनाया पर्यवेक्षक, भारत-न्यूजीलैंड मैच के होंगे ऑब्जर्वर
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
गजेंद्र नाथ तिवारी लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हुए हैं और उनके पास आयोजन, प्रबंधन एवं क्रिकेट नियमों का व्यापक अनुभव है। इसी अनुभव और दक्षता को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
क्रिकेट मैदान (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सचिव व डायरेक्टर गजेंद्र नाथ तिवारी को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया गया है। नियुक्ति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशानुसार की गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, भारत बनाम न्यूजीलैंड का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 11 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में आयोजित किया जाएगा। इस मैच के आयोजन और संचालन की निगरानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई की ओर से गजेंद्र नाथ तिवारी को सौंपी गई है। वह इस मैच में पर्यवेक्षक के रूप में सभी व्यवस्थाओं, नियमों और प्रक्रियाओं के अनुपालन की देखरेख करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गजेंद्र नाथ तिवारी लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हुए हैं और उनके पास आयोजन, प्रबंधन एवं क्रिकेट नियमों का व्यापक अनुभव है। इसी अनुभव और दक्षता को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति से गोरखपुर और पूर्वांचल क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। खेल जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि यह नियुक्ति न केवल गोरखपुर के लिए गर्व की बात है, बल्कि इससे स्थानीय क्रिकेट को भी नई पहचान मिलेगी। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गजेंद्र नाथ तिवारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
