छात्राओं को शिक्षक दिखाता था अश्लील वीडियो: पहले भी कर चुका गंदी हरकत; डरी-सहमी लड़कियां घर से नहीं निकल रहीं
बेलघाट थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शिक्षक नवल किशोर ने तीन नाबालिग छात्राओं को गंदे वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें कीं। पहले भी शिकायतें पर भी ट्रांसफर हुआ था, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
बेलघाट थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तीन नाबालिग छात्राओं के साथ घिनौनी करतूत के आरोपी नवल किशोर का गंदी हरकतों से पुराना नाता रहा है। वह पहले भी इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य सरकारी स्कूल में तैनात था। वहां भी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतों की शिकायतें सामने आई थीं। इन्हीं हरकतों के चलते तीन वर्ष पहले उसका तबादला कर दिया गया था।
नए विद्यालय में भी उसने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। उधर, घटना के बाद से छात्राएं डरी-सहमी हैं। पुलिस ने उनके घर जाकर बयान दर्ज किए। अभिभावकों ने बताया कि बच्चियों पर इस घटना का गहरा मानसिक असर पड़ा है और वे स्कूल जाने से भी डर रही हैं। वे घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैं।
अभिभावकों ने छात्राओं की काउंसिलिंग कराने और स्कूलों में निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। बेलघाट थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने वाला यह मामला बुधवार को सामने आया। तीन नाबालिग छात्राओं ने शिकायत की कि एक शिक्षक उन्हें न्यूड वीडियो दिखाकर उनके साथ बैड टच (अश्लील हरकत) करता था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक नवल किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी।
शिक्षक की यह हरकत सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। अभिभावकों में आक्रोश है और वे सवाल उठा रहे हैं कि पूर्व में शिकायतों के बावजूद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कठोर कदम उठाए गए होते तो इस तरह की शर्मनाक घटना दोबारा सामने नहीं आती।
बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ का कहना है कि आरोपी को जेल भिजवाने के साथ ही छात्राओं के बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं। छात्राओं और उनके परिजनों से संवेदनशील तरीके से बातचीत की जा रही है ताकि बिना किसी दबाव के सचाई सामने आ सके। शिक्षा विभाग से भी आरोपी शिक्षक की सेवा से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया है।
यू-ट्यूबरों पर कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही पुलिस
इस प्रकरण में आरोपी शिक्षक को ब्लैकमेल करने के आरोपी यू-ट्यूबरों ने मामले से संबंधित सामग्री सोशल मीडिया और यू-ट्यूब चैनलों पर प्रसारित की है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी यू-ट्यूबर की ओर से पीड़ित छात्राओं की पहचान उजागर की गई है या भ्रामक एवं आपत्तिजनक सामग्री फैलाई गई है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यू-ट्यूबरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति यू-ट्यूब या किसी अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न का शिकार हुआ है, तो वह आगे आकर थाने में शिकायत दर्ज कराए।
