सब्सक्राइब करें

भाजपा सांसद रवि किशन को वाई+ श्रेणी की सुरक्षा, बोले- धन्यवाद महाराज जी

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: प्राची प्रियम Updated Thu, 01 Oct 2020 03:56 PM IST
विज्ञापन
Ravi Kishan News: CM Yogi Adityanath BJP MP and Actor Ravi Kishan gets Y plus level security tweets thank you Yogi Adityanath
सांसद रवि किशन और सीएम योगी आदित्यनाथ।(फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का जो मामला सामने आया है उसमें हर रोज नई परत खुल रही है। इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में उठाया था। इसके बाद से ही वे काफी चर्चा में हैं। इसी बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने गुरुवार सुबह खुद ही इसकी जानकारी दी। सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+  श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी'।

Trending Videos
Ravi Kishan News: CM Yogi Adityanath BJP MP and Actor Ravi Kishan gets Y plus level security tweets thank you Yogi Adityanath
सांसद रवि किशन।(file) - फोटो : अमर उजाला।

गौरतलब है कि सांसद रवि किशन ने आरोप लगाया था कि उन्हें ड्रग्स माफियाओं से धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं, मैंने युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के लिए आवाज उठाई है। मैंने कभी अपने जीवन की परवाह नहीं की।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ravi Kishan News: CM Yogi Adityanath BJP MP and Actor Ravi Kishan gets Y plus level security tweets thank you Yogi Adityanath
सदर सांसद रवि किशन।(फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।
धमकी दिए जाने के सवाल पर सांसद रविकिशन ने कहा था कि 'मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने अपनी आवाज युवाओं, फिल्म इंडस्ट्री और बच्चों के भविष्य के लिए उठाई है। इसके लिए मैंने अपनी फिक्र भी नहीं की। देश के भविष्य के लिए दो-चार गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं है।'
Ravi Kishan News: CM Yogi Adityanath BJP MP and Actor Ravi Kishan gets Y plus level security tweets thank you Yogi Adityanath
Ravi kishan - फोटो : अमर उजाला।

बता दें कि सांसद रवि किशन ने बीते शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मुलाकात की थी। जिसके बाद सांसद रवि किशन ने ड्रग्स के मामले में आवाज उठाने के कारण उनके हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट के जाने की बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि मुझे कोई परवाह नहीं है कि मेरे हाथ से एक फिल्म और एक वेब सीरीज चली गई क्योंकि मैंने देश के भविष्य और भारत के युवाओं के लिए आवाज उठाई है।

विज्ञापन
Ravi Kishan News: CM Yogi Adityanath BJP MP and Actor Ravi Kishan gets Y plus level security tweets thank you Yogi Adityanath
सांसद रवि किशन।(file) - फोटो : अमर उजाला।

इस दौरान सांसद ने कहा था कि ऐसे नुकसान का मुझे अंदाजा था लेकिन मैं इन बातों से रुकने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सदन में ड्रग्स का मामला उठाने के बाद कई फोन आए जिसमें उन्हें प्रोजेक्ट का हिस्सा न होने की बात कही गई। लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed