Gorakhpur News: सीएम योगी कल दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गोरखपुर, मनाएंगे नवरात्र
गीडा सीईओ अनुज मलिक ने शुक्रवार को ज्ञान डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया और तैयारियों की जानकारी ली। बृहस्पतिवार को कंपनी के अधिकारी इसके लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले थे। इस प्लांट के शुरू होने पर करीब 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में 15 अक्तूबर की शाम पांच बजे नवरात्र के लिए कलश की स्थापना करेंगे। 16 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में 15 अक्तूबर की शाम पांच बजे कलश स्थापना होगा। 22 अक्तूबर को निशा पूजन व हवन और 23 अक्तूबर को महानवमी व्रत है, जिसमें सुबह 8:30 बजे कन्या पूजन का कार्यक्रम होगा।
इसके अलावा 24 अक्तूबर की शाम चार बजे गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मानसरोवर मंदिर व रामलीला मैदान अंधियारी बाग जाएंगे और देव विग्रहों का पूजन एवं अभिषेक करेंगे। इसके बाद श्रीराम दरबार में पूजन व राज तिलक कार्यक्रम संपन्न होगा।
उधर, गीडा सीईओ अनुज मलिक ने शुक्रवार को ज्ञान डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया और तैयारियों की जानकारी ली। बृहस्पतिवार को कंपनी के अधिकारी इसके लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले थे। इस प्लांट के शुरू होने पर करीब 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कंपनी के महाप्रबंधक जीपी तिवारी ने बताया कि प्लांट का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ने आने की मंजूरी दे दी है।