{"_id":"6963fcbac43bff42b00ffbbc","slug":"cricket-asuran-in-mens-category-civil-lines-champion-in-womens-category-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1194609-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट : पुरुष वर्ग में असुरन, महिला वर्ग में सिविल लाइंस चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट : पुरुष वर्ग में असुरन, महिला वर्ग में सिविल लाइंस चैंपियन
विज्ञापन
विज्ञापन
- बालाजी एकेडमी व एनआईआईटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट संपन्न
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। बालाजी एकेडमी व एनआईआईटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2026 का रविवार को समापन हो गया। क्रिकेट के पुरुष वर्ग में असुरन और महिला वर्ग में सिविल लाइंस की टीम चैंपियन बनी। अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्रिकेट के पुरुष वर्ग में सिविल लाइंस और असुरन के बीच मैच खेला गया। इसमें सिविल लाइंस ने सात ओवर में आठ विकेट खोकर 56 रन बनाए। असुरन की टीम ने महज तीन ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। असुरन की ओर से नंदन ने पांच छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। गेंदबाजी में भी नंदन ने तीन विकेट लिया था।
महिला वर्ग में सिविल लाइंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में चार विकेट खोकर 55 रन बनाए। असुरन की टीम चार विकेट पर 40 रन ही बना सकी। सिविल लाइंस की ओर से सलोनी तिवारी ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। बैडमिंटन के बालग वर्ग में असुरन के मयूर एवं अखिलेश औ बालिका वर्ग में असुरन की सुहानी एवं श्रद्धा विजेता रहीं।
बालिका वर्ग के कबड्डी में असुरन ने सिविल लाइंस को पराजित किया। बालक वर्ग के दौड़ में सत्यम, बालिका वर्ग में पूजा विजेता रहीं। मुख्य अतिथि कर्नल राम मोहन पांडेय, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी, सेंटर हेड अविनाश श्रीवास्तव व समाजसेवी मंजीत कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। बालाजी एकेडमी व एनआईआईटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2026 का रविवार को समापन हो गया। क्रिकेट के पुरुष वर्ग में असुरन और महिला वर्ग में सिविल लाइंस की टीम चैंपियन बनी। अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्रिकेट के पुरुष वर्ग में सिविल लाइंस और असुरन के बीच मैच खेला गया। इसमें सिविल लाइंस ने सात ओवर में आठ विकेट खोकर 56 रन बनाए। असुरन की टीम ने महज तीन ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। असुरन की ओर से नंदन ने पांच छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। गेंदबाजी में भी नंदन ने तीन विकेट लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला वर्ग में सिविल लाइंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में चार विकेट खोकर 55 रन बनाए। असुरन की टीम चार विकेट पर 40 रन ही बना सकी। सिविल लाइंस की ओर से सलोनी तिवारी ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। बैडमिंटन के बालग वर्ग में असुरन के मयूर एवं अखिलेश औ बालिका वर्ग में असुरन की सुहानी एवं श्रद्धा विजेता रहीं।
बालिका वर्ग के कबड्डी में असुरन ने सिविल लाइंस को पराजित किया। बालक वर्ग के दौड़ में सत्यम, बालिका वर्ग में पूजा विजेता रहीं। मुख्य अतिथि कर्नल राम मोहन पांडेय, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी, सेंटर हेड अविनाश श्रीवास्तव व समाजसेवी मंजीत कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।