सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Khichdi Mela: Swings and the well of death are the first choice of youth and children.

खिचड़ी मेला : युवाओं-बच्चों की पहली पसंद झूले और मौत का कुआं

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
Khichdi Mela: Swings and the well of death are the first choice of youth and children.
गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे खिचड़ी मेले में हुई श्रद्धालुओं की भीड़।
विज्ञापन

Trending Videos


मेले में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर परिसर में लगाई गई बैरिकेडिंग



अमर उजाला ब्यूरो



गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला पूरी तरह से लग चुका है। मेले में घूमने वालों की भीड़ रोजाना बढ़ रही है। मेले में तरह-तरह के मनोरंजन के साधन सभी को आकर्षित कर रहे हैं। युवाओं और बच्चों को झूले और मौत का कुआं सबसे अधिक पसंद आ रहा है। ठंड के बावजूद मेला रात तक गुलजार रह रहा है।



खिचड़ी मेले में टॉवर झूला, ब्रेक डांस, जायंट व्हील, ड्रैगन, मौत का कुआं सबसे अधिक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सुबह से रात तक लोग मेले का लुत्फ ले रहे हैं। परिवार के साथ आने वाले बच्चे-युवा खूब मनोरंजन कर रहे हैं। मेले में निशानेबाजी के भी पर्याप्त इंतजाम हैं। यहां गुब्बारे में युवा निशाने लगाते दिख रहे हैं। बच्चे भी इसमें पीछे नहीं है। वे भी निशानेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं मौत के कुआं में बाइक राइडिंग देखने के लिए युवा के साथ बच्चे काफी उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके साथ ही मेले में पहली बार जलपरी शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक पारदर्शी टैंक में पानी के अंदर अठखेलियां करती जलपरी लोगों को खूब लुभा रही है। रंग-बिरंगी रोशनी और म्यूजिक के बीच जब यह पानी के अंदर कलाबाजियां दिखाती है तो दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ जा रहा है।



वर्जन

मेला पूरी तरह से सज गया है। श्रद्धालु इसका आनंद भी ले रहे हैं। मेले में सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी।


- शिव शंकर उपाध्याय, मेला प्रभारी
..........................................................
मकर संक्रांति पर सबसे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर चढ़ाते हैं खिचड़ी


मकर संक्रांति के पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यानाथ नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरानुसार शिवावतारी गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु शिवावतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। मकर संक्रांति के दिन भोर में सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करते हैं। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी बाबा को चढ़ाई जाती है। इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और जनसामान्य की आस्था खिचड़ी के रूप में निवेदित होनी शुरू हो जाती है।






खूब उठाइये लुत्फ...तगड़ी है सुरक्षा व्यवस्था



- सीसीटीवी की निगरानी में मेला, पुलिसकर्मी मुस्तैद, पल भर में अपनों से मिला रहे



- मेला थाना और खोया-पाया केंद्र तैयार, सामान खोलने पर भी अनाउंस कर दी जा रही जानकारी

अमर उजाला ब्यूराे

गोरखपुर। खिचड़ी मेले में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त है। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी की निगरानी में है। अगर कोई अपनों से बिछड़ रहा है तो पल भर में पुलिस कर्मी उसे मिला दे रहे हैं। यही नहीं, अगर किसी का कोई सामान गुम हो रहा है तो उसे भी अनाउंस कर तत्काल उस तक पहुंचा दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में मेला थाना और खोया पाया केंद्र तैयार हो चुका है।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाला खिचड़ी मेला मकर संक्रांति से पहले से गुलजार हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि किसी को अपनों से बिछड़ने का भी डर नहीं है। अगर कोई अपनों से अलग भी हो रहा है तो पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से तत्काल ही मिल जा रहा है। साथ ही सामान खोने का भी डर नहीं है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के चलते कहीं से कोई शिकायत अब तक नहीं आई है। इधर, मेला थाना और खोया-पाया केंद्र भी मंदिर परिसर में बन चुका है। अगर कोई अपनों से बिछड़ रहा है तो तत्काल अनांउस कर उसकी जानकारी दी जा रही है।
मेला प्रभारी शिव शंकर उपाध्याय ने बताया कि मेले में आने वाले बेफ्रिक होकर लुत्फ उठाएं। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिसकर्मियों को सूचना दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed