{"_id":"6963fdb874020402d005ac3f","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-in-his-room-an-fir-was-lodged-against-his-wife-and-her-brothers-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1193913-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
पिपराइच में पत्नी से विवाद के बाद फंदे से लटक कर जान देने वाले समीर की फाइल फोटो। स्रोत संवाद
विज्ञापन
पिपराइच थाना क्षेत्र का मामला, स्वेटर खरीदने को लेकर शनिवा रात हुआ था पति-पत्नी में विवाद
- मां ने बहू, उसके भाई व मायके वालों पर लगाया हत्या का आरोप
- आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिपराइच। थाना क्षेत्र के ग्राम पतरा गांव में रविवार सुबह समीर उर्फ शहादत अली (30) का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतक की मां तसरुननिशा ने बहू सायदा और उसके मायके पक्ष पर बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शात कराया और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की मां की तहरीर पर समीर की पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तसरुननिशा के तीन बेटों में सबसे छोटा समीर उर्फ शहादत अली था। उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाडीह निवासी सायदा के साथ हुई थी। दंपती का एक बेटा रिजवान है। समीर अपने भाइयों से अलग अपनी मां के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम स्वेटर खरीदने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी सायदा ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने मायके फोन कर दिया। सूचना मिलने पर उसके भाई व अन्य मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घर में विवाद और कहासुनी होती रही। बाद में समीर ने खुद खाना बनाया, भोजन किया और सो गया।
रविवार सुबह परिजनों की नींद उस वक्त खुली, जब समीर का शव गले में गमछे का फंदा लगा कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान मृतक के परिजन भड़क गए और सायदा, उसके भाई व अन्य मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक मामले में कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।
Trending Videos
- मां ने बहू, उसके भाई व मायके वालों पर लगाया हत्या का आरोप
- आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिपराइच। थाना क्षेत्र के ग्राम पतरा गांव में रविवार सुबह समीर उर्फ शहादत अली (30) का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतक की मां तसरुननिशा ने बहू सायदा और उसके मायके पक्ष पर बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शात कराया और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की मां की तहरीर पर समीर की पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तसरुननिशा के तीन बेटों में सबसे छोटा समीर उर्फ शहादत अली था। उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाडीह निवासी सायदा के साथ हुई थी। दंपती का एक बेटा रिजवान है। समीर अपने भाइयों से अलग अपनी मां के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम स्वेटर खरीदने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी सायदा ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने मायके फोन कर दिया। सूचना मिलने पर उसके भाई व अन्य मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घर में विवाद और कहासुनी होती रही। बाद में समीर ने खुद खाना बनाया, भोजन किया और सो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह परिजनों की नींद उस वक्त खुली, जब समीर का शव गले में गमछे का फंदा लगा कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान मृतक के परिजन भड़क गए और सायदा, उसके भाई व अन्य मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक मामले में कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।