{"_id":"6963fe8ebfa610b4cd095c05","slug":"the-citys-criminals-along-with-their-accomplices-from-mau-robbed-the-house-of-a-retired-accountant-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1194279-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: शहर के बदमाशों ने मऊ के साथी संग डाली थी रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: शहर के बदमाशों ने मऊ के साथी संग डाली थी रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती
विज्ञापन
डकैती के शिकार रिटायर्ड लेखपाल के घर बाहर एकत्रित आसपास के लोगों व परिचित । स्रोत संवाद
विज्ञापन
रिटायर्ड लेखपाल व परिवार को बंधक बनाकर 84 लाख की लूट का मामला
- डकैती में शामिल दो बदमाश भिजवाए गए जेल, तीन भागे आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस की चार टीमों ने दी दबिश
- देवरिया में किराए के मकान में रह रहा था मऊ का बदमाश, जेल में बनी थी डकैती की साजिश
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती के मामले में एक बड़ा पर्दाफाश हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शहर के ही रहने वाले थे, जिन्होंने मऊ के एक अपराधी साथी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू के साथ मिलकर डकैती की थी। पुलिस मामले में दो गिरफ्तार आरोपियों को जेल भिजवा दिया है। वहीं तीन अन्य बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस की जांच में पता चला कि डकैती के मामले में जेल गया रजही गांव निवासी देवेंद्र निषाद उर्फ दयानंद उर्फ डायना पिछले साल 25 नवंबर को जमानत पर छूटा था। बाहर आने के बाद उसने पुराने साथियों मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र के हृदयपट्टी निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू और चिलुआताल के विस्तारनगर निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू यादव की जमानत कराई। दोनों आरोपी कोतवाली क्षेत्र में हुए 45 लाख की चोरी के मामले में जेल भेजे गए थे। जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू देवरिया में किराए के मकान में रह रहा था और वहीं से उसने डायन व तीन अन्य बदमाशों से संपर्क बनाए रखा। जेल में मुलाकातों और बाहर के नेटवर्क के जरिए डकैती को अंतिम रूप दिया गया।
वारदात से पहले आरोपियों ने रिटायर्ड लेखपाल के घर की रेकी की थी। आने-जाने के रास्तों और परिवार की दिनचर्या की जानकारी भी जुटाई थी। इसके बाद घर में घुसकर डकैती की थी। भागे दो अन्य आरोपी शहर के ही हैं। जो लूट व चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस मऊ निवासी बदमाश राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू के साथ दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ जेवर व उपकरण बरामद किए गए हैं। जबकि लूटे गए जेवर और नकदी का बड़ा हिस्सा अभी बरामद होना बाकी है। भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शेष जेवर की बरामदगी की जाएगी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
-- -
देवरिया में पुलिस ने दी दबिश, मकान मालिक से भी की पूछताछ
मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र के हृदयपट्टी निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू देवरिया में जिस किराए के मकान में रह रहा था, वहां भी पुलिस ने दबिश दी है। मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसके मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, शहर में सक्रिय तीन पुलिस टीमें दो अन्य बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि भागे आरोपियों के खिलाफ लुकआउट और तकनीकी निगरानी के जरिए शिकंजा कसा जा रहा है। मोबाइल लोकेशन और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर संभावित ठिकानों की पहचान की जा रही है।
--
वारदात के पुलिस ने बढ़ाई रात्रि गश्त
जगदीशपुर। पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए जल्द से जल्द लूटे गए जेवर की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। रिटायर्ड लेखपाल ने बताया कि पुलिस की टीमें सुबह शाम उनके घर आती हैं। साथ ही क्षेत्र में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।
Trending Videos
- डकैती में शामिल दो बदमाश भिजवाए गए जेल, तीन भागे आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस की चार टीमों ने दी दबिश
- देवरिया में किराए के मकान में रह रहा था मऊ का बदमाश, जेल में बनी थी डकैती की साजिश
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती के मामले में एक बड़ा पर्दाफाश हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शहर के ही रहने वाले थे, जिन्होंने मऊ के एक अपराधी साथी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू के साथ मिलकर डकैती की थी। पुलिस मामले में दो गिरफ्तार आरोपियों को जेल भिजवा दिया है। वहीं तीन अन्य बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस की जांच में पता चला कि डकैती के मामले में जेल गया रजही गांव निवासी देवेंद्र निषाद उर्फ दयानंद उर्फ डायना पिछले साल 25 नवंबर को जमानत पर छूटा था। बाहर आने के बाद उसने पुराने साथियों मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र के हृदयपट्टी निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू और चिलुआताल के विस्तारनगर निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू यादव की जमानत कराई। दोनों आरोपी कोतवाली क्षेत्र में हुए 45 लाख की चोरी के मामले में जेल भेजे गए थे। जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू देवरिया में किराए के मकान में रह रहा था और वहीं से उसने डायन व तीन अन्य बदमाशों से संपर्क बनाए रखा। जेल में मुलाकातों और बाहर के नेटवर्क के जरिए डकैती को अंतिम रूप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात से पहले आरोपियों ने रिटायर्ड लेखपाल के घर की रेकी की थी। आने-जाने के रास्तों और परिवार की दिनचर्या की जानकारी भी जुटाई थी। इसके बाद घर में घुसकर डकैती की थी। भागे दो अन्य आरोपी शहर के ही हैं। जो लूट व चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस मऊ निवासी बदमाश राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू के साथ दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ जेवर व उपकरण बरामद किए गए हैं। जबकि लूटे गए जेवर और नकदी का बड़ा हिस्सा अभी बरामद होना बाकी है। भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शेष जेवर की बरामदगी की जाएगी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
देवरिया में पुलिस ने दी दबिश, मकान मालिक से भी की पूछताछ
मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र के हृदयपट्टी निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू देवरिया में जिस किराए के मकान में रह रहा था, वहां भी पुलिस ने दबिश दी है। मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसके मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, शहर में सक्रिय तीन पुलिस टीमें दो अन्य बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि भागे आरोपियों के खिलाफ लुकआउट और तकनीकी निगरानी के जरिए शिकंजा कसा जा रहा है। मोबाइल लोकेशन और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर संभावित ठिकानों की पहचान की जा रही है।
वारदात के पुलिस ने बढ़ाई रात्रि गश्त
जगदीशपुर। पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए जल्द से जल्द लूटे गए जेवर की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। रिटायर्ड लेखपाल ने बताया कि पुलिस की टीमें सुबह शाम उनके घर आती हैं। साथ ही क्षेत्र में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।