{"_id":"6963fec47240f6207b0ae89a","slug":"man-arrested-for-knife-attack-on-youth-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1194387-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: युवक पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: युवक पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी है।
थाना गोरखनाथ में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रसूलपुर छावनी कोठे वाली मस्जिद निवासी शुभानअल्लाह ने 10 जनवरी को थाने में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि उसी दिन तकिया कवलदह पतरकट रोड थाना तिवारीपुर निवासी सैफ ( 19) ने इल्ताफ के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। सूचना मिलने पर गोरखनाथ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसी दिन शाम करीब 5:20 बजे आरोपी सैफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और विवेचना के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
थाना गोरखनाथ में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रसूलपुर छावनी कोठे वाली मस्जिद निवासी शुभानअल्लाह ने 10 जनवरी को थाने में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि उसी दिन तकिया कवलदह पतरकट रोड थाना तिवारीपुर निवासी सैफ ( 19) ने इल्ताफ के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। सूचना मिलने पर गोरखनाथ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसी दिन शाम करीब 5:20 बजे आरोपी सैफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और विवेचना के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन