{"_id":"6963fe0d92c1e310430cae99","slug":"people-are-getting-relief-as-water-pipes-are-being-repaired-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1194045-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मरम्मत हो रहे पानी के पाइप तो लोगों को मिल रही राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मरम्मत हो रहे पानी के पाइप तो लोगों को मिल रही राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
-पांडेयहाता, विरासत गलियारा, धर्मशाला, रायगंज, जनप्रिय विहार आदि जगहों पर ठीक हुए पाइप
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर में गंदे पानी की समस्या लोगों की आज भी कुछ जगहों पर बरकरार है। वहीं ज्यादातर जगहों पर जल निगम की ओर से लीकेज वाली पाइप की मरम्मत भी कराई गई है। हालांकि यह समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है।
पांडेयहाता, विरासत गलियारा, धर्मशाला, रायगंज, जनप्रिय विहार आदि क्षेत्रों में कुछ जगहों पर लोगों के घरों में गंदा पानी तो आ रहा है, जो पीने लायक नहीं है। वहीं कुछ जगहों पर पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन लगाई गई है। इससे कुछ लोगाेंं को ठीक पानी मिलना शुरू हो गया है। हांसूपुर में दो दिन पहले पाइप ठीक की गई, लेकिन पार्षद लाली गुप्ता का कहना है कि पाइप पुरानी हो चुकी है। बार-बार ठीक करने से बेहतर है कि इसे बदल दिया जाना चाहिए, जिससे समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाए।
वहीं जनप्रिय विहार में शनिवार व रविवार को भी फटी पाइपलाइन को पार्षद की शिकायत पर बदला गया। वार्ड नंबर-16 दिग्विजयनगर के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि जनप्रिय विहार कॉलोनी मार्ग पर नगर निगम के जलकल विभाग की टीम ने दो स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज मरम्मत कराई है। उन्होंने बताया कि लगातार दूषित पेयजल की शिकायत पर रविवार को जन प्रिय विहार कॉलोनी मार्ग पर सगीर अहमद के सामने लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया। इससे लोगों को साफ पानी मिलना शुरू हुआ।
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। शहर में गंदे पानी की समस्या लोगों की आज भी कुछ जगहों पर बरकरार है। वहीं ज्यादातर जगहों पर जल निगम की ओर से लीकेज वाली पाइप की मरम्मत भी कराई गई है। हालांकि यह समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है।
पांडेयहाता, विरासत गलियारा, धर्मशाला, रायगंज, जनप्रिय विहार आदि क्षेत्रों में कुछ जगहों पर लोगों के घरों में गंदा पानी तो आ रहा है, जो पीने लायक नहीं है। वहीं कुछ जगहों पर पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन लगाई गई है। इससे कुछ लोगाेंं को ठीक पानी मिलना शुरू हो गया है। हांसूपुर में दो दिन पहले पाइप ठीक की गई, लेकिन पार्षद लाली गुप्ता का कहना है कि पाइप पुरानी हो चुकी है। बार-बार ठीक करने से बेहतर है कि इसे बदल दिया जाना चाहिए, जिससे समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जनप्रिय विहार में शनिवार व रविवार को भी फटी पाइपलाइन को पार्षद की शिकायत पर बदला गया। वार्ड नंबर-16 दिग्विजयनगर के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि जनप्रिय विहार कॉलोनी मार्ग पर नगर निगम के जलकल विभाग की टीम ने दो स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज मरम्मत कराई है। उन्होंने बताया कि लगातार दूषित पेयजल की शिकायत पर रविवार को जन प्रिय विहार कॉलोनी मार्ग पर सगीर अहमद के सामने लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया। इससे लोगों को साफ पानी मिलना शुरू हुआ।