{"_id":"69791ab3c731f56edf0c5643","slug":"dilshads-body-exhumed-from-grave-brother-alleges-murder-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1210130-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कब्र से निकाला गया दिलशाद का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कब्र से निकाला गया दिलशाद का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
गगहा। गगहा थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दिलशाद (22) की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते 19 जनवरी की शाम गगहा-गजपुर मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में मिले दिलशाद के शव को शुरुआती तौर पर सड़क दुर्घटना मानकर दफन कर दिया गया था। भाई सरफराज ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम के निर्देश पर कब्र से निकालकर दिलशाद का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
मृतक के भाई सरफराज अहमद ने पुलिस और प्रशासन को तहरीर देकर आरोप लगाया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। तहरीर में कहा गया कि 15 जनवरी को दिलशाद का गांव के ही एक युवक और उसके कुछ अज्ञात साथियों से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिजनों का मानना है कि इसी रंजिश के चलते हत्या की गई और घटना को दुर्घटना का रूप दिया गया।
मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दिया। शनिवार (24 जनवरी 2026) को भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।
Trending Videos
मृतक के भाई सरफराज अहमद ने पुलिस और प्रशासन को तहरीर देकर आरोप लगाया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। तहरीर में कहा गया कि 15 जनवरी को दिलशाद का गांव के ही एक युवक और उसके कुछ अज्ञात साथियों से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिजनों का मानना है कि इसी रंजिश के चलते हत्या की गई और घटना को दुर्घटना का रूप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दिया। शनिवार (24 जनवरी 2026) को भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।
