सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Dr. Narendra Dev became the Chairman and Dr. Bharatendra Jain became the Vice-Chairman.

IMA की नई कार्यकारिणी: डॉ नरेंद्र देव अध्यक्ष, डॉ. भारतेंद्र जैन बने उपाध्यक्ष-10 सदस्यों का निर्विरोध हुआ चयन

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Mon, 15 Dec 2025 12:40 AM IST
सार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का चुनाव रविवार को सीतापुर आई हॉस्पिटल स्थित आईएमए भवन में संपन्न हुआ। प्रेसीडेंट इलेक्ट पद पर डॉ. नरेंद्र देव और डॉ. नदीम अर्शद आमने-सामने थे। इसमें डॉ. नरेंद्र देव को 390 और डॉ. नदीम को 312 मत मिले थे। इस तरह डॉ. नरेंद्र ने 78 मतों से जीत हासिल की। डॉ. आरपी शुक्ल ने वर्तमान सत्र के लिए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया।

विज्ञापन
Dr. Narendra Dev became the Chairman and Dr. Bharatendra Jain became the Vice-Chairman.
सीतापुर आई हॉस्पिटल के आईएमए सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के बाद नवनिर्वा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का चुनाव रविवार को सीतापुर आई हॉस्पिटल स्थित आईएमए भवन में संपन्न हुआ। इसमें अगले साल के अध्यक्ष (प्रेसिडेंट इलेक्ट) पद के लिए डॉ. नरेंद्र देव ने जीत हासिल की है। डॉ. भारतेंद्र जैन उपाध्यक्ष बने। डॉ. आरपी शुक्ल ने वर्तमान सत्र के लिए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया।
Trending Videos


चुनाव में 770 मतदाता थे। उनमें से 708 चिकित्सकों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. वीएन गुप्ता, डॉ. बीबी गुप्ता और डॉ. जेपी जायसवाल ने चुनाव संपन्न कराया। मतदान और मतगणना के बाद देर शाम सभी पदों पर विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेसीडेंट इलेक्ट पद पर डॉ. नरेंद्र देव और डॉ. नदीम अर्शद आमने-सामने थे। इसमें डॉ. नरेंद्र देव को 390 और डॉ. नदीम को 312 मत मिले थे। इस तरह डॉ. नरेंद्र ने 78 मतों से जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच था। इसमें डॉ .भारतेंद्र जैन 468 मत के साथ विजयी हुए।

डॉ. महेंद्र गुप्ता दूसरे और डॉ. सीमा शाही तीसरे स्थान पर रहीं। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. देवेंद्र कुमार भगनानी ने 412 मत पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमरेश कुमार सिंह को 139 मत से शिकस्त दी। डॉ. अमरेश को 273 मत मिले थे।

डॉ. वाई सिंह पिछले वर्ष ही दो सत्र के लिए सचिव चुने गए थे। इसमें से उनका पहला सत्र समाप्त हो गया, जबकि इस नई कार्यकारिणी के साथ दूसरे सत्र की शुरुआत हो गई।

इन दस पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
उपाध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ : डाॅ. सुरहिता करीम
उपाध्यक्ष, प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग : डाॅ. केपी यादव

संयुक्त सचिव, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ : डाॅ. दिनेश चंद्रा
वैज्ञानिक सचिव : डाॅ. ओंकार राय

स्पोर्ट्स सचिव : डाॅ. सतीश कुमार जायसवाल
सांस्कृतिक सचिव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ : डाॅ. बबिता शुक्ला

मीडिया प्रभारी, कार्डियोलाजिस्ट : डाॅ. पीसी शाही
प्रेसीडेंट एमबीबीएस : डाॅ. पीएन श्रीवास्तव

सचिव एमबीबीएस : डाॅ. नीरज कुमार श्रीवास्तव
लेखा परीक्षक : डाॅ. अमित सिंह श्रीनेत

डॉक्टरों के साथ रहेगा संगठन, अवैध अस्पतालों खिलाफ होगी सख्ती
आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र देव ने कहा कि डॉक्टरों की हर समस्या आईएमए की समस्या मानकर निस्तारण किया जाएगा। डॉक्टरों और मरीजों के बीच अच्छे रिश्ते बनाने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान कराया जाएगा।

संगठन हर डॉक्टर के साथ खड़ा रहेगा। डॉक्टरों के किसी भी मुद्दे पर सभी सदस्य एक साथ, एक राय रहेंगे। अवैध नर्सिंग होम या किसी गलत आचरण करने वाले के साथ संगठन या उसका कोई पदाधिकारी साथ नहीं देगा। उपाध्यक्ष डॉ. भारतेन्द्र जैन ने कहा कि संगठन में एक अच्छा वतावरण रखेंगे, जिससे मरीजों को अच्छी सुविधा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed