{"_id":"693f378e906a4b25c40326d5","slug":"stf-deployed-to-arrest-mukhtar-wife-and-16-others-including-cattle-smuggler-wahab-dig-hands-over-the-list-in-g-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: मुख्तार की पत्नी और पशु तस्कर वहाब समेत 16 की गिरफ्तारी के लिए लगाई एसटीएफ, डीआईजी ने सौंपी सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: मुख्तार की पत्नी और पशु तस्कर वहाब समेत 16 की गिरफ्तारी के लिए लगाई एसटीएफ, डीआईजी ने सौंपी सूची
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 15 Dec 2025 03:48 AM IST
सार
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, पिपराइच के जंगल धूसड़ में नीट छात्र दीपक के अपहरण-हत्या का आरोपी वहाब समेत 16 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी परिक्षेत्र, आजमगढ़ ने एसटीएफ को सूची सौंपी है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, पिपराइच के जंगल धूसड़ में नीट छात्र दीपक के अपहरण-हत्या का आरोपी वहाब समेत 16 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी परिक्षेत्र, आजमगढ़ ने एसटीएफ को सूची सौंपी है। सूची में आजमगढ़ से सात, मऊ से पांच और बलिया से चार बदमाश शामिल किए गए हैं।
Trending Videos
इसमें शामिल किए गए संतकबीरनगर के कुख्यात पशु तस्कर वहाब पर अब पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। वहाब इस समय एसटीएफ की रडार पर है। वहाब पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता के साथ-साथ आजमगढ़ के तरवां थाने में चोरी की प्राथमिक दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वहाब का नाम पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी में नीट छात्र दीपक के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में भी सामने आया था। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने नवंबर माह के वांछित और इनामी बदमाशों की सूची एसएसपी एसटीएफ घुले सुशील चंद्रभान को दी है।