{"_id":"693f0be839f433333b09abca","slug":"ner-space-will-be-created-in-the-lower-section-of-the-double-decker-train-coaches-for-parcel-delivery-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1165169-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनईआर : पार्सल डिलीवरी के लिए डबल डेकर ट्रेन के कोच में नीचे बनेगी जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनईआर : पार्सल डिलीवरी के लिए डबल डेकर ट्रेन के कोच में नीचे बनेगी जगह
विज्ञापन
विज्ञापन
- लखनऊ से दिल्ली तक जाती है अभी एक डबल डेकर ट्रेन, भविष्य में और ट्रेनें चलाने की है योजना
- मोबाइल एप से होगी पार्सल बुकिंग, घर जाकर रेलकर्मी उठाएंगे पार्सल
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में अब डबल डेकर ट्रेन के दो कोच में नीचे पार्सल के लिए जगह बनाई जाएगी और ऊपर यात्री बैठकर सफर करेंगे। अभी लखनऊ से दिल्ली के बीच एक डबल डेकर ट्रेन चलती है। भविष्य में डबल डेकर ट्रेन बढ़ाने की योजना है। इसे लेकर रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा मोबाइल एप से पार्सल की बुकिंग की जाएगी और घर जाकर रेलकर्मी पार्सल उठाएंगे।
रेलवे बोर्ड ने अब तय किया है कि जितनी भी डबल डेकर ट्रेनें चल रही हैं उनमें कम से कम दो कोच में पार्सल के लिए जगह बनाई जाए। इसके बाद अब डबल डेकर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी है इसके लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है। साथ ही डाकघर के साथ मिलकर ''''पोस्ट ऑन पार्सल'''' के तहत सुविधाएं बढ़ाई जाएं। इसी के तहत पिछले साल नकहा जंगल में बड़े पार्सल की बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन शुरू की है। अब इसे गोरखपुर मुख्यालय पर भी शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत एप और ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे पार्सल बुकिंग हो सकेगी। डोर-टू-डोर पिकअप और डिलीवरी वैन जाएगी और घर से ही सामान बुक और डिलीवर किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से लोगों को स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के क्रम में तैयारी की जा रही है। इससे लोगाें को बेहतर सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
- मोबाइल एप से होगी पार्सल बुकिंग, घर जाकर रेलकर्मी उठाएंगे पार्सल
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में अब डबल डेकर ट्रेन के दो कोच में नीचे पार्सल के लिए जगह बनाई जाएगी और ऊपर यात्री बैठकर सफर करेंगे। अभी लखनऊ से दिल्ली के बीच एक डबल डेकर ट्रेन चलती है। भविष्य में डबल डेकर ट्रेन बढ़ाने की योजना है। इसे लेकर रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा मोबाइल एप से पार्सल की बुकिंग की जाएगी और घर जाकर रेलकर्मी पार्सल उठाएंगे।
रेलवे बोर्ड ने अब तय किया है कि जितनी भी डबल डेकर ट्रेनें चल रही हैं उनमें कम से कम दो कोच में पार्सल के लिए जगह बनाई जाए। इसके बाद अब डबल डेकर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी है इसके लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है। साथ ही डाकघर के साथ मिलकर ''''पोस्ट ऑन पार्सल'''' के तहत सुविधाएं बढ़ाई जाएं। इसी के तहत पिछले साल नकहा जंगल में बड़े पार्सल की बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन शुरू की है। अब इसे गोरखपुर मुख्यालय पर भी शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत एप और ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे पार्सल बुकिंग हो सकेगी। डोर-टू-डोर पिकअप और डिलीवरी वैन जाएगी और घर से ही सामान बुक और डिलीवर किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से लोगों को स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के क्रम में तैयारी की जा रही है। इससे लोगाें को बेहतर सुविधा मिलेगी।