{"_id":"694841cd2d926202f7024834","slug":"due-to-fog-more-than-10-trains-were-delayed-and-the-gorakhdham-express-arrived-in-the-evening-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172564-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कोहरे के चलते 10 से ज्यादा ट्रेनें लेट, शाम को पहुंची गोरखधाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कोहरे के चलते 10 से ज्यादा ट्रेनें लेट, शाम को पहुंची गोरखधाम
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन वेटिंग हाल में ठंड में ठिठुरते यात्री।अमर उजाला
विज्ञापन
-गोरखधाम और वैशाली लेट होने से दिल्ली से आने वालों को हुई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। कोहरे की वजह से रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी कई ट्रेनें देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर दिनभर यात्री परेशान दिखे। बठिंडा से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस रविवार को अपने समय से नौ घंटे की देरी से आई। यह ट्रेन सुबह की जगह शाम को पहुंची, ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन पर ठिठुर गए।
रविवार को बठिंडा से गोरखपुर आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस अपने समय से नौ घंटे की देरी से शाम 6:55 बजे पहुंची। 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस अपने समय से तीन घंटे की देरी से, 12572 आनंद बिहार हमसफर लगभग पांच घंटे की देरी से, 15566 वैशाली साढ़े चार घंटे की देरी से, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 12 घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंची। वहीं 14691 मोरध्वज एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, 15562 अमृत भारत पांच घंटे से ज्यादा, 02563 बरौनी-नई दिल्ली पांच घंटे की देरी पहुंची। इसके सहित लगभग दस ट्रेनें देरी से पहुंची। वहीं 05905 दरभंगा लखनऊ 19 घंटे की देरी से चल रही है, यह ट्रेन रविवार की जगह सोमवार सुबह चार बजे के आस-पास पहुंचेगी।
-- -- --
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। कोहरे की वजह से रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी कई ट्रेनें देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर दिनभर यात्री परेशान दिखे। बठिंडा से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस रविवार को अपने समय से नौ घंटे की देरी से आई। यह ट्रेन सुबह की जगह शाम को पहुंची, ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन पर ठिठुर गए।
रविवार को बठिंडा से गोरखपुर आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस अपने समय से नौ घंटे की देरी से शाम 6:55 बजे पहुंची। 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस अपने समय से तीन घंटे की देरी से, 12572 आनंद बिहार हमसफर लगभग पांच घंटे की देरी से, 15566 वैशाली साढ़े चार घंटे की देरी से, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 12 घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंची। वहीं 14691 मोरध्वज एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, 15562 अमृत भारत पांच घंटे से ज्यादा, 02563 बरौनी-नई दिल्ली पांच घंटे की देरी पहुंची। इसके सहित लगभग दस ट्रेनें देरी से पहुंची। वहीं 05905 दरभंगा लखनऊ 19 घंटे की देरी से चल रही है, यह ट्रेन रविवार की जगह सोमवार सुबह चार बजे के आस-पास पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
