गोरखपुर में बोले CM योगी: पहले यूपी में आने से कतराते थे, अब गोरक्षनगरी में निवेश के लिए आ रहे उद्यमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास और धुरियापार में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा। इसके लिए 800 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इससे गीडा का लैंड बैंक बढ़ेगा। धुरियापार के जिस इलाके को सबसे कमजोर माना जाता था, अब वह सबसे समृद्ध क्षेत्र बन जाएगा।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोग यूपी में उद्योग लगाने से कतराते थे। अब गोरक्षनगरी में निवेश के लिए उद्यमी आगे आ रहे हैं। पहले यहां के लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते थे। अब बाहर के अच्छे लोग रोजगार की तलाश में गोरखपुर आ रहे हैं। गोरखपुर बदल रहा है।
सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को गीडा के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 34 साल किसी भी व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण क्षण है। अगर व्यक्ति के हिसाब से देखें तो इस आयु में युवक खुद की मेहनत से कमाई कर परिवार का पालन-पोषण करने लायक हो जाता है।
उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले गोरखपुर में निवेश एक सपना था। गैंगवार और अराजकता के चलते लोग भयभीत रहते थे। उद्यमी की पूंजी के साथ उसके जान पर भी खतरा रहता था। गोरखपुर के नाम से सिर्फ प्रदेश ही नहीं, देश-दुनिया के लोग घबराते थे। आज गोरखपुर निवेश, रोजगार और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने निजी क्षेत्र की 800 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए भूमि आवंटन, प्लास्टिक उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति के लिए गेल से समझौता और तकनीकी दक्षता के लिए नाइलिट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर, कालेसर जीरो प्वाइंट पर विकसित होने वाले नए व्यावसायिक व आवासीय क्षेत्र का शिलान्यास किया। गीडा के सेवा पोर्टल को लांच करने के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का केंद्र है गोरखपुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और नेपाल की तराई में बसी करीब पांच करोड़ की आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का केंद्र है। अब गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी और नेपाल तक फोर-सिक्स लेन रोड कनेक्टिविटी है। बड़े शहरों के लिए यहां से 14 फ्लाइट की सुविधा है। बेहतरीन रेल कनेक्टिविटी में वंदे भारत एक्सप्रेस भी योगदान दे रही है। सुरक्षित माहौल और आवागमन आसान होने से निवेश में वृद्धि होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास और धुरियापार में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा। इसके लिए 800 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इससे गीडा का लैंड बैंक बढ़ेगा। धुरियापार के जिस इलाके को सबसे कमजोर माना जाता था, अब वह सबसे समृद्ध क्षेत्र बन जाएगा।
कार्यक्रम को एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी, सांसद रवि किशन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्यमी व आमजन उपस्थित रहे।