सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Four super zonal magistrates deployed for Holika Dahan procession and Shobha Yatra

Holi 2022: होलिका दहन जुलूस व शोभा यात्रा के लिए तैनात किए गए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जुलूस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 16 Mar 2022 01:34 PM IST
सार

छह जोनल मजिस्ट्रेट और चार मजिस्ट्रेट भी लगाए गए, 40 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, जुलूस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, रूट के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस।

विज्ञापन
Four super zonal magistrates deployed for Holika Dahan procession and Shobha Yatra
सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

होलिका दहन जुलूस और होली शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए डीएम विजय किरन आनंद ने चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके अलावा 40 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो पुलिस अधिकारियों के साथ जुलूस व शोभा यात्रा रूट के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है।

डीएम ने चेताया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी ने भी जिले की शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो प्रशासन व पुलिस उससे सख्ती से निपटेगा। बता दें कि 17 को होलिका दहन जुलूस और 19 को होली शोभा यात्रा निकलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएम ने बताया कि एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को पूरे ग्रामीण क्षेत्र का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह को शहरी क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ को जाफरा बाजार से अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, घंटाघर से पांडेयहाता और वहां से नार्मल तक की निगरानी के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इसी तरह एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह को बतौर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट पांडेय हाता से घंटाघर, मदरसा चौक, मिर्जापुर चौराहा, घासीकटरा, जाफराबाजार एवं संपूर्ण थानाक्षेत्र तिवारीपुर तथा पूरी यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर राजेश चंद्र, डिप्टी कलेक्टर दिग्विजय सिंह, डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित कुमार मौर्य और अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अंशुमान सिंह को अलग-अलग थाना क्षेत्रों और जुलूस व शोभा यात्रा की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

कंट्रोल रूम गठित, लगाई गई ड्यूटी
17 मार्च को होलिका दहन जुलूस और 19 को आयोजित होली शोभा यात्रा और होली पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम सिटी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। साथ शिफ्टवार अलग-अलग अफसरों की वहां ड्यूटी भी लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0551- 2335430 पर सूचना दे सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed