{"_id":"5e4185cb8ebc3ee5b4468332","slug":"girlfriend-turns-out-in-relationship-big-mother-after-propose","type":"story","status":"publish","title_hn":"वेलेंटाइन स्पेशल: फोन पर मोहब्बत की बातें, सामने आईं तो रिश्ते में बड़ी मम्मी निकली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वेलेंटाइन स्पेशल: फोन पर मोहब्बत की बातें, सामने आईं तो रिश्ते में बड़ी मम्मी निकली
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर।
Published by: विजय जैन
Updated Tue, 11 Feb 2020 08:58 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
वेलेंटाइन वीक में प्यार का इजहार प्रेमी युगल करते ही हैं, मगर खोराबार में एक ऐसी मोहब्बत की कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। खबर है कि बड़ी मम्मी और उसके देवर का बेटा एक दूसरे को प्रेमी-प्रेमिका समझकर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे।
Trending Videos
दोनों को यह नहीं मालूम था कि किससे बात कर रहे हैं। नाम बदलकर प्रपोज डे पर प्यार का इजहार भी कर दिया। सोमवार को जब मिलने पहुंचे तो आंखें फटी की फटी रह गईं। पता चला कि युवक ने अपनी बड़ी मम्मी से ही प्यार का इजाहर किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक एक गांव का बीस साल का लड़का अंजान नंबर पाकर फोन किया, जिसे एक महिला ने उठाया। दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी। दोनों ने प्यार का इजहार भी कर दिया और गांव के पास ही एक खेत में मिलने का समय तय हो गया। दोनों ने एक दूसरे को फोन पर अपना नाम गलत बताया था।
खेत में मिलने जब दोनों पहुंचे तो पहले एक दूसरे को छिपने लगे, फिर युवक ने फोन किया तो उसकी बड़ी मम्मी का फोन बजा। इसके बाद पता चला कि जिससे वह बात करता था, वह कोई युवती नहीं बल्कि उसकी बड़ी मम्मी ही थीं।
मामला सबको पता चले, इससे पहले ही महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। अब महिला ने छेड़खानी की तहरीर दी है। जांच की जा रही है। आरोपित युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।