{"_id":"68c9ce9c37f03c5774060c05","slug":"gorakhpur-news-case-registered-against-the-driver-and-school-manager-in-the-school-bus-overturning-case-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1073517-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: स्कूल बस पलटने के मामले में चालक व विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: स्कूल बस पलटने के मामले में चालक व विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
गोला-उरूवा-रामजानकी मार्ग पर चंदौली गांव के पास पलट गइ थी स्कूली बस
अयोध्या में मैक्सी कैब के नाम पर दर्ज है बस पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर
शराब पीकर चालक चला रहा था गाड़ी, शांतिभंग में चालान
गोला (गोरखपुर)। गोला-उरूवा-रामजानकी मार्ग पर सोमवार को चंदौली गांव के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के पलटने के मामले में से पुलिस ने चालक और अज्ञात स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। संभागीय परिवहन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस और एआरटीओ की जांच में पता चला कि बस न केवल बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के चलाई जा रही थी बल्कि उसका चालक नशे की हालत में इसे चला रहा था। पुलिस ने मंगलवार को बस चालक बैदौली निवासी उदय प्रताप सिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया।
आरएसपी स्कूल की बस सोमवार सुबह चंदौली गांव के पास पलट गई थी। हादसे में बस में सवार 11 बच्चों में दो बच्चे ओम कुमार और आंशी घायल हो गए थे। पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त बस की जांच की तो पता चला कि बस अयोध्या के भदौरिया पब्लिक स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है जो कि मैजिक को आवंटित है। यहीं नहीं, बस का इंजन नंबर व चेचिस नंबर पर भी कोई वाहन पंजीकृत नहीं मिला। मामला संज्ञान में आने के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र यादव ने चालक बैदौली निवासी उदय प्रताप सिंह और अज्ञात स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
मेडिकल परीक्षण में पुष्टि हुई कि आरोपी बस चालक ने शराब पीकर बस चलाई थी। चालक ने स्वयं भी शराब पीने की बात स्वीकार की है। हादसे के अगले ही दिन स्कूल तो खुला, लेकिन घटना से भयभीत अभिभावकों ने बच्चों को भेजने से परहेज किया, जिससे कक्षाओं में उपस्थिति बेहद कम रही।
सक्रिय रही एआरटीओ की टीम
हादसे के बाद एआरटीओ नरेंद्र यादव की टीम ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर क्षेत्र की स्कूल बसों की जांच की। सिकरीगंज में दो बसें और दो मैजिक वैन को मानक अनुरूप न पाने पर सीज कर थाने में जमा कराया गया। टीम ने बताया कि अनफिट बस मिलने पर विद्यालयों को नोटिस देकर उनके रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या में मैक्सी कैब के नाम पर दर्ज है बस पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर
शराब पीकर चालक चला रहा था गाड़ी, शांतिभंग में चालान
गोला (गोरखपुर)। गोला-उरूवा-रामजानकी मार्ग पर सोमवार को चंदौली गांव के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के पलटने के मामले में से पुलिस ने चालक और अज्ञात स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। संभागीय परिवहन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस और एआरटीओ की जांच में पता चला कि बस न केवल बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के चलाई जा रही थी बल्कि उसका चालक नशे की हालत में इसे चला रहा था। पुलिस ने मंगलवार को बस चालक बैदौली निवासी उदय प्रताप सिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरएसपी स्कूल की बस सोमवार सुबह चंदौली गांव के पास पलट गई थी। हादसे में बस में सवार 11 बच्चों में दो बच्चे ओम कुमार और आंशी घायल हो गए थे। पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त बस की जांच की तो पता चला कि बस अयोध्या के भदौरिया पब्लिक स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है जो कि मैजिक को आवंटित है। यहीं नहीं, बस का इंजन नंबर व चेचिस नंबर पर भी कोई वाहन पंजीकृत नहीं मिला। मामला संज्ञान में आने के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र यादव ने चालक बैदौली निवासी उदय प्रताप सिंह और अज्ञात स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
मेडिकल परीक्षण में पुष्टि हुई कि आरोपी बस चालक ने शराब पीकर बस चलाई थी। चालक ने स्वयं भी शराब पीने की बात स्वीकार की है। हादसे के अगले ही दिन स्कूल तो खुला, लेकिन घटना से भयभीत अभिभावकों ने बच्चों को भेजने से परहेज किया, जिससे कक्षाओं में उपस्थिति बेहद कम रही।
सक्रिय रही एआरटीओ की टीम
हादसे के बाद एआरटीओ नरेंद्र यादव की टीम ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर क्षेत्र की स्कूल बसों की जांच की। सिकरीगंज में दो बसें और दो मैजिक वैन को मानक अनुरूप न पाने पर सीज कर थाने में जमा कराया गया। टीम ने बताया कि अनफिट बस मिलने पर विद्यालयों को नोटिस देकर उनके रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।