{"_id":"690915fb5aefa3c1ba0c5ecb","slug":"gorakhpur-news-four-accused-of-cattle-smuggling-underground-police-picked-up-three-relatives-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1123225-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पशु तस्करी के चार आरोपी अंडरग्राउंड, पुलिस ने तीन रिश्तेदारों को उठाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पशु तस्करी के चार आरोपी अंडरग्राउंड, पुलिस ने तीन रिश्तेदारों को उठाया
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही एम्स थाना पुलिस
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर में पशु चोरी की कोशिश के चार आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस टीम रविवार को उनके घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद तस्करों के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुखबिर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश एम्स थाना पुलिस कर रही है।
26 अक्तूबर को शहर और संतकबीरनगर के तस्करों ने नंदानगर के पवन विहार कॉलोनी में पशु चोरी की कोशिश की थी। इसका पर्दाफाश पुलिस की जांच में हुआ था। सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर सूचना के आधार पर झरना टोला चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने कुशीनगर के जटहां बाजार निवासी जवाहिर व उसके साथी गुलरिहा के हरिसेवकपुर निवासी सतीश यादव, हरिसेवकपुर निवासी कमलेश यादव, पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी शिवम यादव, पादरी बाजार निवासी राजवीर यादव उर्फ मटेलू, हरिसेवकपुर का रामभजन यादव समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले में अब तक गुलरिहा के रामभजन यादव, राजवीर यादव, कुशीनगर के विशुनपुरा नोनियापट्टी निवासी जवाहिर यादव और बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी रामू यादव को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस पुलिस की चार टीमें रविवार को कुशीनगर, पिपराइच समेत अन्य इलाकों में दबिश दी थी। आरोपियों के न मिलने पर टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
-- -
कुशीनगर और गोरखपुर पुलिस ने की थी संयुक्त कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एम्स थाना पुलिस के साथ कुशीनगर पुलिस की टीम ने तस्करों के घर पर दबिश दी थी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। हालांकि कुशीनगर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल लाेकेशन के आधार पर उनका पीछा शुरू किया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर चले गए।
--
पुलिस की टीमें लगातार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
Trending Videos
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर में पशु चोरी की कोशिश के चार आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस टीम रविवार को उनके घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद तस्करों के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुखबिर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश एम्स थाना पुलिस कर रही है।
26 अक्तूबर को शहर और संतकबीरनगर के तस्करों ने नंदानगर के पवन विहार कॉलोनी में पशु चोरी की कोशिश की थी। इसका पर्दाफाश पुलिस की जांच में हुआ था। सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर सूचना के आधार पर झरना टोला चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने कुशीनगर के जटहां बाजार निवासी जवाहिर व उसके साथी गुलरिहा के हरिसेवकपुर निवासी सतीश यादव, हरिसेवकपुर निवासी कमलेश यादव, पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी शिवम यादव, पादरी बाजार निवासी राजवीर यादव उर्फ मटेलू, हरिसेवकपुर का रामभजन यादव समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में अब तक गुलरिहा के रामभजन यादव, राजवीर यादव, कुशीनगर के विशुनपुरा नोनियापट्टी निवासी जवाहिर यादव और बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी रामू यादव को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस पुलिस की चार टीमें रविवार को कुशीनगर, पिपराइच समेत अन्य इलाकों में दबिश दी थी। आरोपियों के न मिलने पर टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कुशीनगर और गोरखपुर पुलिस ने की थी संयुक्त कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एम्स थाना पुलिस के साथ कुशीनगर पुलिस की टीम ने तस्करों के घर पर दबिश दी थी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। हालांकि कुशीनगर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल लाेकेशन के आधार पर उनका पीछा शुरू किया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर चले गए।
पुलिस की टीमें लगातार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी