{"_id":"69654a681fcf19a7850f8f4a","slug":"municipal-corporation-board-revised-budget-of-rs-1093-crore-passed-in-the-house-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1195277-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"नगर निगम बोर्ड : सदन में पास हुआ 1093 करोड़ का पुनरीक्षित बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नगर निगम बोर्ड : सदन में पास हुआ 1093 करोड़ का पुनरीक्षित बजट
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। नगर निगम बोर्ड की 16वीं बैठक सोमवार को मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम सदन में आयोजित की गई। इसमें नगर निगम कार्यकारिणी की ओर से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2025-26 के 1093 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को बोर्ड की औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी गई। बजट पर चर्चा के बाद बहुमत से इसे पारित किया गया।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम कार्यकारिणी ने पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1064 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति दी थी। बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किए गए इस बजट में करीब 29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद कुल बजट का आकार बढ़कर 1093 करोड़ रुपये हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वृद्धि विभिन्न विकास योजनाओं और आवश्यक मदों में अतिरिक्त व्यय को ध्यान में रखते हुए की गई है। नगर निगम की ओर से शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए 760 करोड़ रुपये की आय और 910 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, बाद में पुनरीक्षित बजट तैयार करते समय आय-व्यय में संशोधन किया गया और कई योजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया।
पारित बजट में निर्माण कार्यों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई है, ताकि शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सके। कुल 1093 करोड़ रुपये के बजट में से 739 करोड़ रुपये निर्माण कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण और मरम्मत, नालियों, पुल-पुलियों, भवनों और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। इसके अलावा अधिष्ठान मद में 170 करोड़ रुपये, जलापूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 67 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं सफाई सेवाओं के लिए 60 करोड़ रुपये और पथ प्रकाश व्यवस्था पर 19 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। विभिन्न अन्य मदों के लिए 38 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बजट के अनुरूप योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट गोरखपुर शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता, जलापूर्ति, सड़क और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस किया गया है। मेयर ने विश्वास जताया कि इस बजट के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी और गोरखपुर के विकास को नई गति मिलेगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नगर निगम कार्यकारिणी ने पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1064 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति दी थी। बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किए गए इस बजट में करीब 29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद कुल बजट का आकार बढ़कर 1093 करोड़ रुपये हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वृद्धि विभिन्न विकास योजनाओं और आवश्यक मदों में अतिरिक्त व्यय को ध्यान में रखते हुए की गई है। नगर निगम की ओर से शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए 760 करोड़ रुपये की आय और 910 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, बाद में पुनरीक्षित बजट तैयार करते समय आय-व्यय में संशोधन किया गया और कई योजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पारित बजट में निर्माण कार्यों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई है, ताकि शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सके। कुल 1093 करोड़ रुपये के बजट में से 739 करोड़ रुपये निर्माण कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण और मरम्मत, नालियों, पुल-पुलियों, भवनों और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। इसके अलावा अधिष्ठान मद में 170 करोड़ रुपये, जलापूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 67 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं सफाई सेवाओं के लिए 60 करोड़ रुपये और पथ प्रकाश व्यवस्था पर 19 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। विभिन्न अन्य मदों के लिए 38 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बजट के अनुरूप योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट गोरखपुर शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता, जलापूर्ति, सड़क और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस किया गया है। मेयर ने विश्वास जताया कि इस बजट के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी और गोरखपुर के विकास को नई गति मिलेगी।