{"_id":"69654b9257325c8ce00f3c57","slug":"three-people-including-the-mastermind-of-the-robbery-at-the-house-of-a-retired-accountant-were-arrested-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1195872-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार- टिंकू व डायना ने जेल में रची थी साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार- टिंकू व डायना ने जेल में रची थी साजिश
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
सार
पांच जनवरी को रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती हुई थी। शाम सात बजे चार बदमाश बाइक से उनके घर पहुंचे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इनके हाथ में पिस्टल था। विरोध करने पर बालेंद्र सिंह के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया था। इसके बाद घर से करीब 80 लाख रुपये के जेवर और चार लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस के गिरफ्त में डकैती करने वाले।
विज्ञापन
विस्तार
एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें वारदात का मास्टरमाइंड भी शामिल है। दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। मामले में एक आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी ह्दयपट्टी निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू, शाहपुर थाना क्षेत्र के पुरानी असुरन चुंगी खरैय्या पोखरा निवासी धनंजय चौहान और राकेश चौहान के रूप में हुई। राजकुमार उर्फ टिंकू वर्तमान में देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम में रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके पास से पुलिस ने 261 ग्राम सोना, 1.372 किलो चांदी और 70,000 रुपये नकद बरामद किए। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसके पहले पुलिस ने एम्स थाना क्षेत्र के रामगढ़ उर्फ रजही टोला निवासी देवेंद्र निषाद उर्फ दयानंद उर्फ दयान उर्फ डायना और चिलुआताल थाना क्षेत्र के विस्तारनगर निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू यादव को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। अब तक पुलिस ने 307 ग्राम सोना, 1.372 किलो चांदी और 1,20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी को रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती हुई थी। शाम सात बजे चार बदमाश बाइक से उनके घर पहुंचे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इनके हाथ में पिस्टल था। विरोध करने पर बालेंद्र सिंह के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया था।
इसके बाद घर से करीब 80 लाख रुपये के जेवर और चार लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया था। दो बदमाश बाहर से गतिविधियों को देख रहे थे। पुलिस ने पहले लूट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की थी, बाद में इसे डकैती में परिवर्तित कर दिया गया।
रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मामले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इनके पास से जेवर और नकद बरामद किए गए हैं। दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
टिंकू और डायना ने बैरक में रची थी साजिश, देवरिया में लिखी डकैती की पटकथा
रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती के आरोपी डायना, टिंकू और तेजू की मुलाकात जेल में हुई थी। वहीं से इन्होंने साजिश रची थी कि बाहर आने के बाद लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देंगे। बाहर आने के बाद देवरिया स्थित किराये के कमरे में डायना और टिंकू ने डकैती की साजिश रची थी। यहीं पर गिरोह के सभी गुर्गों को काम बांटा गया था।
राजकुमार उर्फ तेजू पर लूट, चोरी और डकैती के 13 मामले दर्ज हैं। आखिरी बार वह कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल में बंद था। वहीं पर उसकी मुलाकात रामरक्षा और डायना से हुई। डायना और टिंकू ही वारदात के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद ये नई वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे। रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती से पहले डायना ने रेकी की थी। उसे रास्ते के बारे में सटीक जानकारी थी।
डायना और रामरक्षा ने सीमेंट व्यापारी को रुपये लेकर जाते देखा था। इसके बाद उसके पीछे गए। वहां देखा कि कुछ अच्छे घर हैं, जहां नकद और जेवर हो सकते हैं। उनको यह पता था कि आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इस वजह से वह आसानी से भागने में कामयाब रहेंगे। अब पकड़े जाने के बाद एक बार फिर सभी आरोपी जेल भिजवा दिए गए हैं। अभिषेक पर तीन और धनंजय पर पांच मामले दर्ज हैं।