{"_id":"6965e9c0532e058e6e0ace99","slug":"devotees-danced-to-the-songs-of-bhojpuri-singer-pawan-singh-at-the-gorakhpur-festival-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'तहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई': पवन सिंह के स्टेज पर आते ही माहौल हुआ भोजपूरी, गानों पर जमकर झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'तहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई': पवन सिंह के स्टेज पर आते ही माहौल हुआ भोजपूरी, गानों पर जमकर झूमे दर्शक
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
पवन सिंह ने 'सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे, नजरिया चुरावल बहुत बात होला' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गाना शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद 'होठवा तोहर जैसे भोर के किरनियां, जइसन सोचलें रहलीं वोइसन धनियां मोर बाड़ी' जैसे गीतों पर लोग झूमते नजर आए।
मंच पर भोजपूरी गायक पवन सिंह और सांसद व अभिनेता रवि किशन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की शाम भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार अभिनेता व गायक पवन सिंह के नाम रही। कड़ाके की ठंड के बीच महफिल शुरू हुई तो उनके गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने तालियां बजाकर, नाच कर उनके सुर में सुर मिलाया।
Trending Videos
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक पवन सिंह की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने भी मंच से पवन सिंह का उत्साहवर्धन किया, जिससे दर्शकों में और जोश भर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झूमते दर्शक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पवन सिंह ने 'सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे, नजरिया चुरावल बहुत बात होला' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गाना शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद 'होठवा तोहर जैसे भोर के किरनियां, जइसन सोचलें रहलीं वोइसन धनियां मोर बाड़ी' जैसे गीतों पर लोग झूमते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया और मंच पर केक काटा गया। इसके बाद उन्होंने 'लगावेलू जब लिपिस्टिक, हीलेला सारा डिस्टिक, गलिया पर बलिया झूमे, जैसे सुपरहिट गीत सुनाए, जिन पर दर्शक खड़े होकर थिरकने लगे।
झूमते श्रद्धालुओं को समझाते एसपी सिटी अभिनव त्यागी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पवन सिंह ने 'झूठी खाई थी कसम जो निभाई नहीं, दूसरा के नाम के मेहंदी रचा के भइलू पराई, सहित कई भावनात्मक गीत भी प्रस्तुत किए। इससे पहले गायिका शिवानी सिंह ने 'हमरा राजा के दिलवा टूट जाई' गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, गायक आर्यन ने 'किसी के बाप की नहीं अयोध्या श्रीराम लला का धाम है' गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव में दर्शकों का उत्साह देर रात तक देखने लायक रहा।