{"_id":"61d2a771a0bc8f1be57408fb","slug":"panic-in-tanker-at-gate-of-namkeen-factory-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: नमकीन फैक्ट्री के गेट पर टैंकर में आग से अफरा-तफरी, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: नमकीन फैक्ट्री के गेट पर टैंकर में आग से अफरा-तफरी, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 03 Jan 2022 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
गोरखनाथ इलाके में दस नंबर बोरिंग के पास नमकीन फैक्ट्री में कानपुर से फूड ऑयल लेकर आए टैंकर में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी वहीं ड्राइवर ने फूड ऑयल का ढक्कन खोल दिया।

इसी टैंकर में लगी थी आग।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर शहर के गोरखनाथ इलाके के दस नंबर बोरिंग के पास नमकीन फैक्ट्री के गेट पर फूड ऑयल के एक टैंकर में रविवार की दोपहर में आग लग गई। आग देख वहां पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। ट्रैंकर ड्राइवर ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए टैंकर का ढक्कन खोल दिया जिससे टैंकर में किसी तरह के विस्फोट की घटना रोकी जा सके। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग की वजह टैंकर में हुई शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ इलाके में दस नंबर बोरिंग के पास नमकीन फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कानपुर से फूड ऑयल लेकर एक टैंकर रविवार की दोपहर में पहुंचा था। गेट पर ही टैंकर चालक विजय कुमार ने गाड़ी खड़ी की उसी दौरान अचानक टैंकर के पहियों में आ लग गई। टैंकर में आग की सूचना पर अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी वहीं ड्राइवर ने फूड ऑयल का ढक्कन खोल दिया। ढक्कन खोलने की वजह से गैस नहीं बन पाई और स्थानीय लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।