{"_id":"650d780489159b3fbf09708c","slug":"pitru-paksha-preparations-for-auspicious-events-in-advance-shopping-for-jewellery-2023-09-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पितृपक्ष: शुभ के लिए पहले ही तैयारी..आभूषणों की कर रहे खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पितृपक्ष: शुभ के लिए पहले ही तैयारी..आभूषणों की कर रहे खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 23 Sep 2023 05:15 AM IST
विज्ञापन
सार
श्राद्ध पक्ष को लेकर लोगों में यह धारणा बनी हुई कि यह अशुभ समय होता है। इस दौरान कोई नई चीज नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसी भी मान्यता है कि पितृपक्ष में खरीदे गए सामान पितरों को समर्पित होता है, जिसका उपयोग करना अनुचित है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock

Trending Videos
विस्तार
पितृपक्ष से पहले लोगों ने लगन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 29 सितंबर, शुक्रवार से पितृपक्ष शुरू होकर 14 अक्तूबर तक रहेगा। इस दौरान 15 दिन पितृपक्ष में लोग नई खरीदारी नहीं करते हैं। चूंकि नवंबर से ही शुभ लग्न शुरू हो रहा है, इसलिए शादियों से पहले शुभ कामों के लिए अभी से ही छोटे आभूषण जैसे, बिछिया, झुमके, अंगूठी, नथुनी समेत अन्य की खरीदारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि विवाह के लिए खरीदारी की शुरुआत इससे हो जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
बहन की शादी के तैयारियों में जुटी शिवांगी श्रीवास्तव बृहस्पतिवार को गोलघर बाजार गई थीं। बताया कि पितृपक्ष को देखते हुए अभी से खरीदारी कर शुभ कर दिया गया है। इससे अगर पितृपक्ष में भी खरीदारी करनी पड़ी तो दिक्कत नहीं होगी। दरअसल, इस बार 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर व 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग पहले से ही तैयारियों को पूरी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: टॉपरों की कहानी उनकी जुबानी: हौसला ही लाया इन्हें शिखर तक...मंजिलें अभी और भी हैं
श्राद्ध पक्ष लोग मानते हैं अशुभ
श्राद्ध पक्ष को लेकर लोगों में यह धारणा बनी हुई कि यह अशुभ समय होता है। इस दौरान कोई नई चीज नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसी भी मान्यता है कि पितृपक्ष में खरीदे गए सामान पितरों को समर्पित होता है, जिसका उपयोग करना अनुचित है। क्योंकि वह प्रेत का अंश होता है। ऐसे में लोग इस प्रथा को तोड़ते हुए पहले से ही खरीदारी कर शुभ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जाम से निजात को अब मास्टर प्लान: गोरखपुर शहर में अब निजी बस-ऑटो, ई-रिक्शा की धींगामुश्ती बंद
निदेशक ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स वैभव सराफ ने कहा कि खरीदार इन दिनों पितृपक्ष से पहले ही अपने शुभ नक्षत्रों की खरीदारी करने लगे हैं। जिन्हें शादी के लिए या किसी शुभ के लिए आभूषणों की खरीदारी करनी है और समय का अभाव है तो लोग पहले ही छोटे आभूषणों से खरीदारी शुरू कर शुभ कर दे रहे हैं।
गोयल ज्वेल्स पंकज गोयल ने कहा कि पितृपक्ष में खरीदारी से लोग परहेज करते हैं। नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए 12 मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग पहले से ही खरीदारी कर अपनी तैयारियां करना चाह रहे हैं। इससे पितृपक्ष में भी खरीदारी कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: जाम से निजात को अब मास्टर प्लान: गोरखपुर शहर में अब निजी बस-ऑटो, ई-रिक्शा की धींगामुश्ती बंद
निदेशक ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स वैभव सराफ ने कहा कि खरीदार इन दिनों पितृपक्ष से पहले ही अपने शुभ नक्षत्रों की खरीदारी करने लगे हैं। जिन्हें शादी के लिए या किसी शुभ के लिए आभूषणों की खरीदारी करनी है और समय का अभाव है तो लोग पहले ही छोटे आभूषणों से खरीदारी शुरू कर शुभ कर दे रहे हैं।
गोयल ज्वेल्स पंकज गोयल ने कहा कि पितृपक्ष में खरीदारी से लोग परहेज करते हैं। नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए 12 मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग पहले से ही खरीदारी कर अपनी तैयारियां करना चाह रहे हैं। इससे पितृपक्ष में भी खरीदारी कर सकेंगे।