{"_id":"6472ec37daee77c2fb01c41a","slug":"railway-employee-murder-case-afroz-murder-case-killer-student-said-with-a-smile-i-love-shadiya-2023-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बेवफा बेगम: मुस्कुराकर बोला किलर छात्र- मैं शादिया से प्यार करता हूं...मोहब्बत में इतना भी नहीं करते क्या?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेवफा बेगम: मुस्कुराकर बोला किलर छात्र- मैं शादिया से प्यार करता हूं...मोहब्बत में इतना भी नहीं करते क्या?
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 28 May 2023 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार
रेलवे कर्मचारी मोहम्मद अफरोज की हत्या के आरोप में पकड़े गए आईटीआई छात्र अभिषेक चौधरी को कोई पछतावा नहीं था। बालों को ठीक करते हुए बोला कि मैं शादिया से मोहब्बत करता हूं और मोहब्बत में इतना भी नहीं करते तो क्या करते? मुझे कोई पछतावा नहीं है।

afroz murder case
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गोरखपुर जिले में गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर में रेलवे कर्मचारी मोहम्मद अफरोज की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने शनिवार को पत्नी शादिया और उसके प्रेमी आईटीआई छात्र अभिषेक को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उधर, गोरखपुर में हत्या के आरोप में पकड़े गए आईटीआई छात्र अभिषेक चौधरी को कोई पछतावा नहीं था। जेल तो वह पहली बार जा रहा था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में होने के बाद भी वह मुस्कुराते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस में पहुंचा। बालों को ठीक करते हुए बोला कि मैं शादिया से मोहब्बत करता हूं और मोहब्बत में इतना भी नहीं करते तो क्या करते? मुझे कोई पछतावा नहीं है।
मैंने तो जब अपने दोस्तों से प्यार के बारे में बताया तो वे भी हत्या के लिए तैयार हो गए थे। बिना रुपये व बिना शर्त के जब वे दोस्ती में इतना साथ दे सकते हैं तो मैं मोहब्बत में क्यों नहीं साथ देता। हर सवाल का हंसते हुए जवाब देते हुए अभिषेक ने बताया कि मैंने तो घटना के बाद शादिया के मोबाइल फोन से पिता को भी फोन करके बातचीत की थी।
सावधान इंडिया देखकर साजिश रची
उधर, शादिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सावधान इंडिया व क्राइम सस्पेंस के दूसरे अन्य सीरियल देखती है। पुलिस की जांच में पता चला कि शादिया ने अपने बचने का हर इंतजाम किया था। जैसे ही पुलिस उससे हत्या के बारे में सवाल करती वह मुकर जाती। अंत तक पुलिस उसके मुंह से हत्या का राज नहीं उगलवा पाई।
विज्ञापन
Trending Videos
उधर, गोरखपुर में हत्या के आरोप में पकड़े गए आईटीआई छात्र अभिषेक चौधरी को कोई पछतावा नहीं था। जेल तो वह पहली बार जा रहा था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में होने के बाद भी वह मुस्कुराते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस में पहुंचा। बालों को ठीक करते हुए बोला कि मैं शादिया से मोहब्बत करता हूं और मोहब्बत में इतना भी नहीं करते तो क्या करते? मुझे कोई पछतावा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैंने तो जब अपने दोस्तों से प्यार के बारे में बताया तो वे भी हत्या के लिए तैयार हो गए थे। बिना रुपये व बिना शर्त के जब वे दोस्ती में इतना साथ दे सकते हैं तो मैं मोहब्बत में क्यों नहीं साथ देता। हर सवाल का हंसते हुए जवाब देते हुए अभिषेक ने बताया कि मैंने तो घटना के बाद शादिया के मोबाइल फोन से पिता को भी फोन करके बातचीत की थी।
सावधान इंडिया देखकर साजिश रची
उधर, शादिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सावधान इंडिया व क्राइम सस्पेंस के दूसरे अन्य सीरियल देखती है। पुलिस की जांच में पता चला कि शादिया ने अपने बचने का हर इंतजाम किया था। जैसे ही पुलिस उससे हत्या के बारे में सवाल करती वह मुकर जाती। अंत तक पुलिस उसके मुंह से हत्या का राज नहीं उगलवा पाई।
खूनी खेल में खुद भी फंस गई शादिया
पुलिस के मुताबिक, शादिया की नजदीकी अभिषेक के अलावा भी एक शख्स से थी। आशंका तो यह भी जाहिर की जा रही है कि दिलशाद से भी दोस्ती थी। उसने सोचा कि हत्या अभिषेक से कराकर उसे फंसा दूंगी और फिर आराम से जीवन बीताएंगे, लेकिन पुलिस ने मामले में जांच के आधार पर हत्या के साथ ही आपराधिक साजिश की धारा को बढ़ा दिया है और शादिया को इसी धारा का आरोपी भी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शादिया की नजदीकी अभिषेक के अलावा भी एक शख्स से थी। आशंका तो यह भी जाहिर की जा रही है कि दिलशाद से भी दोस्ती थी। उसने सोचा कि हत्या अभिषेक से कराकर उसे फंसा दूंगी और फिर आराम से जीवन बीताएंगे, लेकिन पुलिस ने मामले में जांच के आधार पर हत्या के साथ ही आपराधिक साजिश की धारा को बढ़ा दिया है और शादिया को इसी धारा का आरोपी भी बनाया गया है।
एसएसपी ने बताया कि खुद को बचाने के लिए शादिया ने हत्या की रात दरवाजा खुद न खोलकर, किराएदार से खुलवाया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में कहीं भी अभिषेक के साथ नजर नहीं आई। उसके दुपट्टे पर जो खून लगा था, उसे भी केमिकल से साफ किया, ताकि वह आसानी से बच सके। उसने हत्या की बात कबूल नहीं की है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सबूत और साक्ष्यों के साथ पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी, ताकि आरोपी बचने न पाए।
सक्रिय हुई होती पुलिस तो शायद बच जाती अफरोज की जान
पूरे घटनाक्रम में गोरखनाथ पुलिस की नाकामी भी सामने आई है। दरअसल, घटना से पहले अभिषेक तलवार लेने जोधपुर गया था। इस दौरान उसका घरवालों से कोई संपर्क नहीं हुआ था और परेशान पिता ने घटना के चार दिन पहले ही गोरखनाथ थाने में अभिषेक के लापता होने की तहरीर दी थी।
पूरे घटनाक्रम में गोरखनाथ पुलिस की नाकामी भी सामने आई है। दरअसल, घटना से पहले अभिषेक तलवार लेने जोधपुर गया था। इस दौरान उसका घरवालों से कोई संपर्क नहीं हुआ था और परेशान पिता ने घटना के चार दिन पहले ही गोरखनाथ थाने में अभिषेक के लापता होने की तहरीर दी थी।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शादिया को फोन भी किया था, लेकिन उसने कोई जानकारी होने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने अगर तभी सक्रियता दिखाई होती, तो शायद अभिषेक पकड़ा जाता और उसके जोधपुर जाने का राज भी खुल गया होता।
यह हुआ था
गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी के स्थायी निवासी मोहम्मद अफरोज रेलवे के सीडीओ कार्यालय में सीनियर टेक्नीशियन थे। उन्होंने परिवार से हटकर एक मकान का निर्माण दिग्विजयनगर में भी कराया था। बुधवार रात दो बजे के करीब अफरोज की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पत्नी शादिया, किराएदारों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। अफरोज के भाई जावेद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।
गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी के स्थायी निवासी मोहम्मद अफरोज रेलवे के सीडीओ कार्यालय में सीनियर टेक्नीशियन थे। उन्होंने परिवार से हटकर एक मकान का निर्माण दिग्विजयनगर में भी कराया था। बुधवार रात दो बजे के करीब अफरोज की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पत्नी शादिया, किराएदारों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। अफरोज के भाई जावेद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।