{"_id":"5f96c1c38ebc3e9b804f2af4","slug":"subhaspa-national-president-om-prakash-rajbhar-held-public-meeting-in-paikouli-deoria-for-up-bypolls","type":"story","status":"publish","title_hn":"सत्ता में रहकर विपक्ष की भूमिका हमने निभाई, तमाशबीन रही सपा, बसपा: ओमप्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सत्ता में रहकर विपक्ष की भूमिका हमने निभाई, तमाशबीन रही सपा, बसपा: ओमप्रकाश
अमर उजाला ब्यूरो, देवरिया।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 26 Oct 2020 06:28 PM IST
विज्ञापन
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पैकौली में की जनसभा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता में रहकर मैंने विपक्ष की भूमिका निभाई। सपा और बसपा के नेता पिछड़ा, दलित समाज के हित की बात करने में चुप्पी साध लेते थे। सरकार से दो-दो हाथ कर मैंने मंत्री पद तक त्याग दिया। जो विपक्ष की भूमिका में होकर भी अपनी जिम्मेदारी सदन में नहीं निभा सके, वही आज दलित, पिछड़ों का वोट मांग रहे हैं। वह सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के पैकौली में निर्दल प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई तीखे प्रहार किए। कहा कि दिल्ली में 70 रुपये में 210 यूनिट बिजली मिलती है। वहीं उत्तर प्रदेश में इतने यूनिट बिजली के लिए उपभोक्ताओं को 230 रुपये देना पड़ता है। हमने सरकार से पांच साल तक के घरेलू बिजली बिल माफ करने को कहा था। लेकिन सरकार ने नहीं सुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरक्षण वर्गीकरण के मुद्दे पर सरकार से लेकर पूरा विपक्ष चुप हो जाता है। हमारी मांग जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देने की है। सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था प्राइवेट की तर्ज पर की जाए।
इस दौरान रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा, अभिषेक मिश्रा, संतोष सिंह, अनिल सिंह चौहान, रामसागर विंद, महेंद्र राजभर, अजय शाही, इद्रीश अंसारी, विजय शंकर यादव, महेश चंद्र प्रजापति, सोनू राजभर, लल्लू राजभर, सुरेंद्र राजभर, राकेश कुशवाहा, राम समुझ चौरसिया, सुमित राजभर आदि मौजूद रहे।